Tata Neu App: टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गुरुवार को कहा कि समूह द्वारा हाल में पेश सुपर ऐप न्यू (Tata Neu App) एक खुले ढांचे पर है और इसमें समूह के बाहर के ब्रांड भी उपलब्ध होंगे. टाटा ने सात अप्रैल को सुपर ऐप न्यू पेश किया. चंद्रशेखरन ने कहा कि ऐप शुरू हुए अभी सात दिन ही हुए हैं, लेकिन इतने समय में ही इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है. यह ऐप एक खुले ढांचे पर है और इसमें टाटा ग्रुप से अलग कंपनियों के भी ब्रांड उपलब्ध होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुपर ऐप पर कई सुविधाएं

इस सुपर ऐप के जरिए किराना से लेकर होटल, एयरलाइन टिकट बुकिंग और दवाओं की बिक्री को एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है. इस तरह से यह अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा.

चंद्रशेखरन ने पिछले सप्ताह ऐप पेश किये जाने के मौके पर कहा था कि, टाटा न्यू ऐसा मंच है जो हमारे सभी ब्रांड को एक मंच पर लाता है. यह समूह के पारंपरिक ‘ग्राहक सबसे पहले’ के दृष्टिकोण को प्रौद्योगिकी के आधुनिक लोकाचार के साथ जोड़ता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अवेलबल हैं ये कंपनियां 

एयर एशिया, बिग बास्केट, क्रोमा, आईएचसीएल, स्टारबक्स, टाटा 1एमजी, टाटा क्लिक, टाटा प्ले, वेस्टसाइड जैसे टाटा के ब्रांड न्यू मंच पर उपलब्ध हैं. जल्दी ही विस्तारा, एयर इंडिया, टाइटन, टाटा मोटर्स आदि भी इससे जुड़ेंगे.

टाटा संस पिछले साल से ऐप की टेस्टिंग कर रही थी क्योंकि वह तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र में एक बड़ी भूमिका निभाना चाहती है

समूह ने इस कड़ी में कई ऑनलाइन कंपनियां का भी अधिग्रहण किया है. इसमें किराना का सामान आपूर्ति करने वाले मंच बिग बास्केट और ऑनलाइन फ़ार्मेसी कंपनी 1MG शामिल हैं.