मुनाफे से घाटे में आई Tata Group की ये कंपनी, Q3 कंसो घाटा रहा ₹2502 करोड़
Q3FY23 Results: दिसंबर तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई. Tata Steel को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 2,501.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
Tata Steel Q3FY23 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई. Tata Steel को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 2,501.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. टाटा स्टील ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 9,598.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
कंपनी की आय और मार्जिन घटी
दिसंबर तिमाही में Tata Steel की कंसोलिडेटेड आय भी 60,783 करोड़ रुपये से घटकर 57,084 करोड़ रुपये रह गई. कामकाजी मुनाफा 15,933 करोड़ रुपये से घटकर 4,047.9 करोड़ रुपये (YoY) रहा.
ये भी पढ़ें- चौथी पास महिला ने किया कमाल, मछली बेचकर हर साल कमा रही ₹25 लाख से ज्यादा
कंपनी की मार्जिन 26.2% से घटकर 7.1% पर आ गई. हालांकि, इस दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 57,172.02 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में उसका खर्च 48,666.02 करोड़ रुपये था. टाटा स्टील समूह 34 मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाली शीर्ष वैश्विक इस्पात कंपनियों में से एक है.
आम के पेड़ में आने लगे मंजर, कीट से बचाव के लिए करें ये उपाय, बंपर पैदावार से होगी तगड़ी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें