NINL bidding: MMTC से जुड़ी एक एक्सक्सूलिव खबर सामने आ रही है. दरअसल, नीलाचल इस्पात निगम का विनिवेश पूरा हो गया है. टाटा स्टील ने बोली लगाकर नीलाचल इस्पात निगम को खरीद लिया है. ज़ी बिजनेस को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, सरकार इस अपडेट का ऐलान अगले 1-2 दिन में कर देगी. नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश (Disinvestment) के लिए 3 बड़ी बोलियां मिली थीं. हालांकि फाइनल बिल टाटा स्टील (Tata Steel) के हाथ लगी और अब टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने नीलाचल इस्पात निगम को खरीद लिया है. जल्द ही इसे लेकर औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी. 

किन-किन कंपनियों ने लगाई थी बोली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश की प्रक्रिया में 3 कंपनियां रेस में थीं. मिली जानकारी के मुताबिक, नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश के लिए 3 कंपनियों की बोलियां मिली थी, जिसमें टाटा स्टील, JSPL और JSW स्टील शामिल हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tata Steel ने खेला बड़ा दांव

नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश की प्रक्रिया में सबसे बड़ी बोली टाटा स्टील की थी. NINL की वैल्यूएशन 6-7 हजार करोड़ रुपए की थी. वहीं टाटा स्टील ने जो बोली लगाई है, जो 10 से 12 हजार करोड़ रुपए के बीच की है. 

MMTC की कितनी हिस्सेदारी

बता दें कि नीलाचल इस्पात निगम में MMTC का 49 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. सरकार ने 93 फीसदी हिस्सा बेचने के लिए RFP जारी किया था. इसके अलावा NINL में BHEL का 0.68 फीसदी हिस्सा भी है. MMTC को हिस्सेदारी बेचने की रकम अलग से मिलेगी.