Tata Group की स्टील कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, एक साल में दिया 22% रिटर्न, शेयर पर होगा असर
Tata Steel Share Price: एक वर्ष में शेयर का रिटर्न 22 फीसदी से ज्यादा अधिक रहा. इस वर्ष अब तक शेयर 15 फीसदी चढ़ा है. 6 महीने में इसमें 20 फीसदी की तेजी आई है.
Tata Steel Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा स्टील (Tata Steel) का लक्ष्य अगले साल दिसंबर तक अपनी कलिंग नगर प्रोजेक्ट (Kalinganagar project) के विस्तार को पूरा करने का है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. कंपनी ने 23,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 30 लाख टन सालाना से 80 लाख टन की वार्षिक उत्पादन क्षमता तक पहुंचने के लिए नवंबर, 2018 में ओडिशा में अपनी कलिंग नगर प्रोजेक्ट के विस्तार के दूसरे चरण की शुरुआत की थी.
टाटा स्टील कलिंग नगर (Tata Steel Kalinganagar- TSK) के उपाध्यक्ष (परिचालन) राजीव कुमार ने कहा, हम इस प्रोजेक्ट को अगले साल दिसंबर के अंत तक पूरा करने और चालू करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नया ब्लास्ट फर्नेस 5,870 घन मीटर (cum) की आंतरिक मात्रा के साथ देश में सबसे बड़ा होगा.
ये भी पढ़ें- पछेती गेहूं की ये बेहतरीन किस्में देगी बंपर पैदावार, होगा ज्यादा मुनाफा
लगभग 80% काम हो चुका पूरा
कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के विस्तार से देश में वाहन, सामान्य इंजीनियरिंग, तेल और गैस, उत्खनन और अन्य मूल्यवर्धित क्षेत्रों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए संयंत्र में फ्लैट स्टील का उत्पादन बढ़ेगा. विस्तार परियोजना की स्थिति पर उपाध्यक्ष ने कहा कि आज तक लगभग 80% काम पूरा हो चुका है और बाकी 20% भी प्रगति पर है.
कलिंग नगर इकाई में 80 लाख टन सालाना उत्पादन क्षमता के साथ टाटा स्टील (Tata Steel) की भारत में परिचालन की कुल उत्पादन क्षमता 2.66 करोड़ टन सालाना हो जाएगी. कंपनी के पास अपने जमशेदपुर संयंत्र में 1.2 करोड़ टन प्रति वर्ष (उषा मार्टिन से प्राप्त 10 लाख टन प्रति वर्ष सहित), ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली (पूर्व में टाटा स्टील बीएसएल) में 56 लाख टन और कलिंग नगर में एनआईएनएल की 10 लाख टन सालाना की उत्पादन क्षमता है.
विस्तार परियोजना के महत्व के बारे में पूछने पर कुमार ने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकियां स्थापित करने के साथ कलिंग नगर संयंत्र दुनिया में सबसे किफायती इस्पात उत्पादकों में शामिल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kinnow Farming: पंजाब में किन्नू की बंपर फसल की वजह से घटे दाम, लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं किसान
1 वर्ष में 22% रिटर्न
टाटा स्टील (Tata Steel Share Price) के शेयर ने निवेशकों को मुनाफा कराया है. एक वर्ष में शेयर का रिटर्न 22 फीसदी से ज्यादा अधिक रहा. इस वर्ष अब तक शेयर 15 फीसदी चढ़ा है. 6 महीने में इसमें 20 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने यह 10 फीसदी बढ़ा है. 15 दिसंबर 2023 को शेयर 3.45% बढ़कर 136.55 रुपये पर बंद हुआ.