Tata Power पर अपडेट, 460MW प्रोजेक्ट के लिए इस सरकारी कंपनी के साथ मिलाया हाथ, शेयर पर रखें नजर
TPREL New Project: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने 460 मेगावाट की फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) परियोजना स्थापित करने के लिए सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी SJVN लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है.
TPREL New Project: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने 460 मेगावाट की फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) परियोजना स्थापित करने के लिए सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी SJVN लिमिटेड के साथ समझौते किया है. आपको बता दें कि एफडीआरई संयंत्र 24 घंटे बिजली सप्लाई को सक्षम बनाता है, जिससे बिजली वितरण कंपनियों यानी डिस्कॉम को उनके नवीकरणीय खरीद दायित्व (RPO) और ऊर्जा भंडारण दायित्व (ESO) को पूरा करने में मदद मिलती है.
TPREL New Project: 460 MW FDRE की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया प्लांट
शेयर बाजार को दी जानकारी में टाटा पावर ने बताया कि,' ये प्लांट 460 मेगावाट एफडीआरई आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये सयंत्र व्यस्त घंटों के दौरान बिजली की सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए सोलर,पवन और बैटरी भंडारण टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करता है,जिससे ग्रिड स्थिर रहता है.' TPREL ने अपने बयान में कहा है कि,'इस संयंत्र से लगभग 3000 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली उत्पन्न होने और सालाना 2,200 मिलियन किलोग्राम CO2 उत्सर्जन की भरपाई होने की उम्मीद है.'
TPREL New Project: टाटा पावर की कुल नवीकरणीय क्षमता 9,421 MW
TPREL के सीईओ और एमडी दीपेश नंदा ने कहा, '"SJVN लिमिटेड के साथ यह पार्टनरशिप कंपनी से टिकाऊ ऊर्जा समाधानों की तैनाती का गवाह बनेगी. यह एसजेवीएन लिमिटेड के हरित ऊर्जा उद्देश्यों को पूरा करने में काफी मदद करेगी.' गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के साथ टाटा पावर की कुल नवीकरणीय क्षमता 9,421 MW (7,978 MW PPA क्षमता) तक पहुंच गई है, जिसमें कार्यान्वयन के अलग-अलग चरणों के तहत 4,906 मेगावाट परियोजनाएं शामिल हैं.
TPREL New Project: एक साल में कंपनी के शेयर ने दिया है 123.45 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TPREL की परिचालन क्षमता 4,515 मेगावाट थी, जिसमें 3,485 मेगावाट सौर और 1,030 मेगावाट पवन ऊर्जा शामिल है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर कंपनी का शेयर 0.68 फीसदी गिरावट के साथ 454.60 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.51 फीसदी करेक्शन के साथ 455.50 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 464.20 रुपए, 52 वीक लो 199.40 रुपए है.
टाटा पावर के शेयर ने छह महीने में 82.53 फीसदी और एक साल में 123.45 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.45 लाख करोड़ रुपए है.
03:39 PM IST