टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए तिमाही नतीजे, 4 फीसदी बढ़ा मुनाफा, PAT और आय में भी आया उछाल
Tata Power Q1 Results: जून तिमाही में टाटा पावर ने 1189 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 1140.97 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ था.
Tata Power Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Power ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों का एलान किया है. जून तिमाही में टाटा पावर ने 1189 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 1140.97 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ था.
PAT में आया 31 फीसदी का उछाल
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि Tata Power को FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का PAT (नेट प्रॉफिट) 84 फीसदी रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 72 फीसदी था. 30 जून, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही में टाटा पावर का PAT 1189 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले 906 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में ये PAT में 31 फीसदी की तेजी को दिखाता है.
12 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू
कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 16,810 करोड़ रुपये (Q1 FY24 में 15,003 करोड़ रुपये से) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, और EBITDA रिपोर्ट की गई तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 3,350 करोड़ रुपये (Q1 FY24 में 3,005 करोड़ रुपये से) हो गया.