टाटा ग्रुप की कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर स्टॉक पर रखें नजर
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Power को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन से प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. गुरुवार को ऑर्डर के कारण स्टॉक में एक्शन दिख सकता है.
टाटा ग्रुप की दिग्गज पावर कंपनी टाटा पावर ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 400 MW का बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL)से यह ऑर्डर मिला है. यह शेयर बुधवार को 440 रुपए पर बंद हुआ. बाजार खुलने पर गुरुवार को स्टॉक पर नजर रखें.
400 MW का मिला है ऑर्डर
प्रेस नोट में कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर टाटा पावर की सब्सिडियरी को मिला है. 400 मेगावाट का यह ऑर्डर हायब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स को लेकर है. टाटा पावर रिन्यूएबल्स एनर्जी का महाराष्ट्र में यह अब तक का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट ऑर्डर है. ओरिजिनल कॉन्ट्रैक्टर 200 मेगावाट का है और 200 मेगावाट का ग्रीनशू ऑप्शन है. यह ऑर्डर अगले 24 महीनों में पूरा हो जाने की उम्मीद है.
टाटा पावर रिन्यूएबल्स का ऑर्डर बुक 10.5 GW
टाटा पावर के लिए भी यह बड़ा अचीवमेंट है. नए ऑर्डर के साथ TPREL यानी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड का टोटल ऑर्डर बुक 10.5 GW पर पहुंच गया है. इसमें 5.7 GW के प्रोजेक्ट्स डेवलपमेंट फेज में हैं. ऑपरेशनल कैपेसिटी 4.8 GW पर पहुंच गई है. इसमें 3.8 GW के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स हैं और 1 GW के विंड पावर प्रोजेक्ट्स हैं.
Tata Power Order Details
बता दें कि TPREL टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी है. टाटा पावर का टोटल ऑर्डर बुक 15 गीगावाट से ज्यादा है. यह कंपनी पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन तीनों सेगमेंट में काम करती है. पावर सेक्टर वैल्यु चेन में हर जह इसका प्रजेंस है. कंपनी का 41% पावर जेनरेशन रिन्यूएबल्स से है. यह शेयर 440 रुपए पर है. 52 वीक हाई 471 रुपए और लो 230 रुपए का है. एक हफ्ते में शेयर फ्लैट रहा है. एक महीने का रिटर्न 6 फीसदी रहा है.