Tata Motors Share Price: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने वीकेंड में वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 1 जनवरी 2024 से कंपनी कमर्शियल वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है. इसी हफ्ते खबर आई थी कि Hyundai को पीछे छोड़कर टाटा मोटर्स देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है. यह शेयर इस हफ्ते 715 रुपए (Tata Motors Share) पर बंद हुआ. बाजार खुलने पर सोमवार को इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.

कीमत में 3% तक बढ़ोतरी की जाएगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स 1 जनवरी 2024 से कमर्शियल वाहन की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है. कीमत में 3% तक बढ़ोतरी की जाएगी.

पैसेंजर, EV की कीमत बढ़ाने का भी विचार

इससे पहले 27 नवंबर को टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा था कि हम अगले साल जनवरी से अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. किन वाहनों के दाम कितने बढ़ेंगे, इसकी घोषणा अगले कुछ सप्ताह में की जाएगी. अब कमर्शियल व्हीकल के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है.

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर बनी

टाटा मोटर्स अब देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर बन गई है. साल 2023 में इससे पहले मार्च के महीने में भी टाटा मोटर्स ने हुंडई को पीछे छोड़ा था. नवंबर में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 13.79% रहा जबकि हुंडई का मार्केट शेयर 13.63% रहा.

Tata Motors Share Price Target

यही वजह है कि ब्रोकरेज टाटा मोटर्स को लेकर अग्रेसिव टारगेट दे रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो CLSA ने 841 रुपए, नोमुरा ने 788 रुपए, मॉर्गन स्टैनली ने 782 रुपए और गोल्डमैन सैश ने 760 रुपए का टारगेट दिया है. चारों ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग दी है.

Tata Motors Share Price History

टाटा मोटर्स का शेयर 715 रुपए पर है.  इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 727 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 11.2 फीसदी, तीन महीने में 14 फीसदी, छह महीने में 26 फीसदी, इस साल अब तक 85 फीसदी और एक साल में 71 फीसदी का उछाल आया है.