Tata Motors Solar Carport: टाटा मोटर्स ने पुणे में लगाया देश का सबसे बड़ा सोलर कारपोर्ट, जानिए खासियत
Tata Motors Solar Carport: टाटा मोटर्स ने देश का सबसे बड़ा सोलर कारपोर्ट (Solar Carport) लगाया है. टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने संयुक्त रूप से पुणे के चिखली में टाटा मोटर्स कार प्लांट में देश का सबसे बड़ा ग्रिड-सिंक्रोनाइज्ड मीटर के पीछे स्थापित किया है.
Tata Motors Solar Carport: टाटा मोटर्स ने देश का सबसे बड़ा सोलर कारपोर्ट (Solar Carport) लगाया है. टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने संयुक्त रूप से पुणे के चिखली में टाटा मोटर्स कार प्लांट में देश का सबसे बड़ा ग्रिड-सिंक्रोनाइज्ड मीटर के पीछे स्थापित किया है. टाटा पावर द्वारा लगाया गया 6.2 मेगावाट सौर कारपोर्ट हर साल 86.4 लाख किलोवाट बिजली पैदा करेगा और सालाना 7,000 टन कार्बन उत्सर्जन (carbon emission) और इसके जीवन चक्र (Life Cycle) में 1.6 लाख टन कम होने की उम्मीद है.
ग्रीन एनर्जी के लिए बड़ा कदम
30,000 वर्ग मीटर में फैले इस कारपोर्ट से न सिर्फ ग्रीन एनर्जी पैदा होगी, बल्कि प्लांट में तैयार कारों के लिए कवर्ड पार्किंग भी अवेलबल होगी. 2039 के लिए अपने शुद्ध जीरो कार्बन लक्ष्य के हिस्से के रूप में कल्पना की गई. टाटा मोटर्स ने 31 अगस्त, 2020 को टाटा पावर के साथ एक बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया था. कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद दोनों कंपनियों ने 9.5 महीने के रिकॉर्ड समय में इस कारपोर्ट बुनियादी ढांचे को विकसित करने में कामयाबी हासिल की.
100 फीसदी रिन्यूबल एनर्जी पर जोर
इस मौके पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स में हमने ग्रह पर अपने प्रभाव को कम करने के लिए और अधिक सार्थक तरीकों के लिए कोशिश करके अपने व्यवसाय के हर पहलू में स्थिरता को सचेत किया है, जबकि अपने ग्राहकों को रोमांचक उत्पाद और टिकाऊ समाधान प्रदान करना है. हम हमेशा एनर्जी सेविंग्स की जरूरत के प्रति सचेत रहे हैं और अपने सभी काम के लिए 100 फीसदी रिन्यूबल एनर्जी स्रोत (renewable energy sources) हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. टाटा पावर के साथ हमारी पार्टनरशिप हमारी कार पर भारत के सबसे बड़े सौर कारपोर्ट को तैनात करने के लिए है और पुणे में प्लांट उसी दिशा में एक कदम है.
देश का सबसे बड़े सौर कारपोर्ट
टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा कि, वन टाटा पहल के रूप में हमें टाटा मोटर्स के साथ पार्टनरशिप करने और भारत के सबसे बड़े सौर कारपोर्ट का उद्घाटन करने पर गर्व है. हमारी साझेदारी कार्बन फूटप्रिंट को कम करने और अभिनव और भविष्य-केंद्रित ग्रीन एनर्जी सोल्यूशन प्रदान करने के हमारे सामूहिक प्रयासों का एक प्रमाण है. हम स्वच्छ संसाधनों का दोहन न करने और उन्हें हमारे पार्टनर और कस्टमर्स को पेश करने के नए तरीकों का पता लगाना जारी रखेंगे.
88.71 मिलियन KWH रिन्यूबल बिजली का उत्पादन
आरई 100 का एक हस्ताक्षरकर्ता (signatory) होने के नाते टाटा मोटर्स 100 प्रतिशत रिन्यूबल एनर्जी का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने संचालन में उपयोग की जाने वाली अक्षय ऊर्जा के अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करके इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं. कारोबारी साल 2020 में कंपनी ने 88.71 मिलियन KWH रिन्यूबल बिजली का उत्पादन किया, जो इसकी कुल बिजली खपत का 21 प्रतिशत (एफवाई 19 में 16 प्रतिशत से ज्यादा) है. इससे 72,739 मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड (Co2) उत्सर्जन के बराबर रोकने में मदद मिली.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.