Tata Motors Q1 Results: टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी Tata Motors ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अप्रैल-जून तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश कर दिये हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. हालांकि, मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी आई है. इस तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1.02 लाख करोड़ से बढ़कर 1.08 लाख करोड़ (YoY) पर पहुंच गया है. अनुमान 1.09 लाख करोड़ का लगाया गया था. कंसो मुनाफा 3203 करोड़ से बढ़कर 5556 करोड़ पर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Q1 FY25 में ₹108.0K करोड़ (5.7% की बढ़ोतरी) का रेवेन्यू, ₹9.1K करोड़ के EBIT (+₹0.9K करोड़), EBIT के साथ मजबूत प्रदर्शन किया है. कंपनी का मार्जिन 8.4% (30 bps की बढ़ोतरी) पर रहा है. कंपनी की सब्सिडियरी JLR का रेवेन्यू 5.4% बढ़कर £7.3 बिलियन हो गया है. EBIT मार्जिन 8.9% (+30 bps) अनुकूल रहा. कॉमर्शियल व्हीकल रेवेन्यू 5.1% बढ़कर ₹17.8K करोड़ हो गया है और EBIT मार्जिन बढ़कर 8.9% हो गया है.

Tata Motors के शेयरों में आई गिरावट

आज कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. आज शेयर 1% से ज्यादा गिरकर 1,144 के लेवल पर बंद हुआ. दरअसल, आज ऑटो सेल्स के नंबर भी आए थे, और इस महीने कुल बिक्री में गिरावट आई है. कुल बिक्री 80,633 से घटकर 71,996 यूनिट (YoY) पर आई है. कुल घरेलू बिक्री 11% घटकर 70,161 यूनिट (YoY) पर आ गई है. घरेलू PV बिक्री 44,954 यूनिट (44,000 का अनुमान) है. घरेलू PV बिक्री 6% घटकर 44,954 यूनिट (YoY) पर रहा है. कुल CV बिक्री 18% घटकर 27,042 यूनिट (YoY) पर है. घरेलू CV बिक्री 19% घटकर 25,436 यूनिट (YoY) पर आ गई है.