Tata Motors & Maruti Suzuki Share Price: शेयर बाजार में लिस्टेड ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बार मारुति को पीछे छोड़ दिया है. Tata Motors और Tata Motors DVR के मार्केट कैप ने मिलाकर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के मार्केट कैप को पीछे छोड़ आगे निकल गया है. मार्केट कैप के लिहाज से टाटा मोटर्स एक बार फिर मारुति सुजुकी से आगे निकल गई है. टाटा मोटर्स एक बार फिर देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई है. हालांकि ये मार्केट कैप के लिहाज से है. Tata Motors और Tata Motors DVR का मार्केट कैप मारुति सुजुकी के मार्केट कैप से ज्यादा है. 

7 साल बाद मारुति को पछाड़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने एक बार फिर मारुति सुजुकी को मार्केट कैप के लिहाज से पीछे छोड़ दिया है. आज यानी 31 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भी टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर का मार्केट कैप 3.24 लाख करोड़ रुपए और इसी दौरान मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपए था. ये 30 जनवरी के क्लोजिंग का डाटा है. 

बता दें कि 30 जनवरी के ट्रेडिंग डे के दौरान टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर शेयरों के शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गए थे. इसके अलावा डे हाई पर मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपए के आसपास था. इससे पहले 2017 में Maruti Suzuki के `1.75 लाख करोड़ के मुकाबले टाटा मोटर्स की मार्केट कैप `1.76 लाख करोड़ थी. 

Tata Motors और Maruti Suzuki के शेयर परफॉर्मेंस

टाटा मोटर्स के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो आज के ट्रेडिंग सेशन में ये शेयर 2 फीसदी के तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा बीते 1 महीने में 10 फीसदी ऊपर जा चुकी है और 6 महीने के रिटर्न की बात करें तो 36 फीसदी तक की रिटर्न दे चुका है. एक साल में 93 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न और 5 साल में 382 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

इसके अलावा मारुति सुजुकी के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो आज के ट्रेडिंग सेशन में अबतक ये 1.5 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. बीचे 6 महीने में 3 फीसदी की रिटर्न, 1 साल में 13 फीसदी से ज्यादा की रिटर्न और बीते 5 साल में 45 फीसदी की रिटर्न दे चुका है.