Tata Motors को लेकर बड़ा अपडेट! इन दो शहरों में सप्लाई करेगी 200 इलेक्ट्रिक बस, इतने साल में पूरा होगा काम
Tata Motors Electric Bus: टाटा मोटर्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी ने समूह की कंपनी टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस (जेएंडके) प्राइवेट लिमिटेड के जरिए श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अल्ट्रा ईवी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप की आपूर्ति की है.
Tata Motors Electric Bus: कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स जम्मू और श्रीनगर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने जा रही है. व्यावसायिक वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स जम्मू-श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए श्रीनगर और जम्मू में 200 इलेक्ट्रिक बसों की आपू्र्ति और संचालन का काम करेगी. बता दें कि कंपनी ये काम अगले 12 साल में पूरा करेगी. टाटा मोटर्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी ने समूह की कंपनी टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस (जेएंडके) प्राइवेट लिमिटेड के जरिए श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अल्ट्रा ईवी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप की आपूर्ति की है.
अगले 12 साल में पूरा होगा काम
बयान में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, जम्मू-श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए 12 साल तक श्रीनगर में 100 इलेक्ट्रिक बसों और जम्मू में 100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, रखरखाव तथा संचालन के बड़े ठेके के तहत की गई है.
Tata Motors ने जारी किए नतीजे
कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. बता दें कि बाजार में लिस्टेड कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं और इसी सिलसिले में टाटा मोटर्स ने भी दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी ने 3783 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा पेश किया.
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर तिमाही में 1004 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था और इस साल सितंबर तिमाही में कंपनी ने मुनाफा पेश किया है. इसके अलावा कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,05,128 करोड़ रुपए का रहा. जबकि पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 79,611 करोड़ रुपए रहा था.