Tata Motors को मिला फोर्ड इंडिया का सानंद प्लांट, कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ किया करार
Tata Motors: एमओयू के तहत टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गुजरात स्थित सानंद मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को अधिग्रहण कर लिया है. गुजरात सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है.
Tata Motors: फोर्ड इंडिया के गुजरात के सानंद प्लांट को खरीदने की रेस में टाटा ग्रुप की ऑटो सेक्टर की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बाजी मार ली है. टाटा मोटर्स ने इस डील के लिए गुजरात सरकार के साथ एक MoU साइन किया है. इस एमओयू के तहत टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गुजरात स्थित सानंद मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को अधिग्रहण कर लिया है. टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने गुजरात सरकार के साथ साइन किया है. वहीं गुजरात सरकार ने टाटा मोटर्स को फोर्ड के सानंद प्लांट लेने की मंजूरी दे दी है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की होगी मैन्यूफैक्चरिंग
टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सानंद में फोर्ड इंडिया के गाड़ियों के प्लांट को अधिकार में लेने की अनुमति मिल गई है लेकिन इस डील के बाद भी फोर्ड इंडिया को दिए गए इंसेंटिव और राहत जारी रहेगी. इस डील के बाद से पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बता दें कि गुजरात के सानंद में टाटा मोटर्स की उपस्थिति एक दशक से भी ज्यादा की है. कंपनी के यहां अपनी मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी है. टाटा मोटर्स ने इस डील पर कहा कि वो राज्य में और ज्यादा रोजगार पैदा करने की योजना बनाएंगे.
सालाना 3 लाख यूनिट बनेंगी
एमओयू के मुताबिक टाटा मोटर्स ने बताया है कि इस प्लांट के जरिए हर साल 3 लाख यूनिट्स तैयार की जाएंगी, जो कि आगे चलकर 4 लाख प्रति साल हो सकती हैं. टाटा मोटर्स ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि ये एमओयू सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए बड़ी खबर है और इसकी मदद से टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी को और बढ़ा सकती है.