Titan Q3 Update: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाइटन कंपनी (Titan Company) तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी की है. टाइटन कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि हेल्दी कंज्यूमर डिमांड के चलते सभी श्रेणियों में सालाना आधार पर दहाई अंकों की बढ़ोतरी हुई. पिछले साल के उच्च आधार के बावजूद ऐसा हुआ है. टाटा समूह की इस कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 111 नए स्टोर खोले. इसके साथ ही इन स्टोर की कुल संख्या बढ़कर 2,362 हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समीक्षाधीन अवधि में टाइटन ज्वैलरी (Titan Jewellery) ने सालाना आधार पर 11% की ग्रोथ हासिल की. टाइटन की कुल आय में आमतौर पर दो-तिहाई से अधिक योगदान आभूषण सेगमेंट का होता है.

ये भी पढ़ें- नए साल में खुला कमाई का नया मौका, ₹5000 से शुरू करें निवेश, जान लें सभी जरूरी बातें

नए खरीदारों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी

Titan ने कहा, त्योहारी मौसम में नए खरीदारों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी, अधिक मूल्य की खरीदारी और नए संग्रहों ने इस सेगमेंट को 11% की बढ़ोतरी (सर्राफा बिक्री को छोड़कर) हासिल करने में मदद की.

इन देशों में हैं Titan के स्टोर

अपने वैश्विक विस्तार के तहत टाइटन (Titan) ने दिसंबर 2022 में अमेरिका के न्यूजर्सी में तनिष्क (Tanishq) का पहला अंतरराष्ट्रीय बुटीक स्टोर खोला. इस स्टोर के साथ टाइटन की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति अब दुबई, अबू धाबी और अमेरिका को मिलाकर छह स्टोर तक हो गई है.

ये भी पढ़ें- सोना और चांदी जैसा कीमती होता है केसर, जानिए कैसे कर सकते हैं इसकी खेती

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, होगा ये फायदा

(भाषा इनपुट के साथ)