Tata Group की कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, OSSE France में खरीदेगी 41.9% हिस्सेदारी, निवेशकों को होगा फायदा
Tata Communications Share: टाटा कम्युनिकेशंस की सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस इंटरनेशनल पीटीई (TCIPL) Oasis Smart SIM Europe में 100% इक्विटी शेयरहोल्डिंग हासिल करेगी.
Tata Communications Share: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस eSIM कंपनी OSSE France में बची हुई हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) कंपनी में बाकी 41.9% हिस्सेदारी 99.3 करोड़ रुपये में खरीदेगी.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, लेन-देन के बाद कंपनी को यह डील एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है. टाटा कम्युनिकेशंस की सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस इंटरनेशनल पीटीई (TCIPL) Oasis Smart SIM Europe में 100% इक्विटी शेयरहोल्डिंग हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें- लाल भिंडी लगाओ, लखपति बन जाओ
100 फीसदी हो जाएगी हिस्सेदारी
टाटा कम्युनिकेशंस के मुताबिक, TCIPL OSSE France में फुल इक्विटी ओनरशिप हासिल करेगा. बची हुई 41.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर कंपनी अपनी मौजूदा 58.1 फीसदी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 100 फीसदी कर देगा.
बता दें कि 2020 में, TCIPL ने Oasis Smart Sim Europe SAS (OSSE France)) और Oasis Smart E-Sim Pte Ltd (OSEPL) Oasis में 58.1% की मेजोरिटी इक्विटी स्टेक हासिल की, जिससे OSSE France और OSEPL इसकी सहायक कंपनियां बन गईं. OSEPL OSSE France की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
ये भी पढ़ें- आम, अमरूद छोड़िए! इस फल की खेती से बरसेगा पैसा
टाटा कम्युनिकेशंस ने फाइलिंग में कहा, Oasis के अधिग्रहण से टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications ) को टाटा कम्युनिकेशंस के MOVE प्लेटफॉर्म के साथ Oasis eSIM R&D रोड मैप के एलाइमेंट को पूरा करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! 12 जुलाई को खुलेगा Utkarsh Small Finance Bank का IPO, Price Band 23-25 रुपये/ शेयर तय
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें