Tata Neu: डिजिटल इकोनॉमी स्पेस में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए टाटा ग्रुप अपना सुपर ऐप Tata Neu लेकर आ रही है. कंपनी ने इसे 7 अप्रैल, 2022 को लॉन्च करने की घोषणा की है. टाटा ग्रुप (Tata Group) ने बताया कि 7 अप्रैल से कंपनी के प्लेटफॉर्म और गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर Tata Neu को लॉन्च किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ग्रुप (Tata Group) ने एक बयान में कहा कि टाटा न्यू (Tata Neu) की नई रिवॉर्डिंग दुनिया को एक्सपीरिएंस करें. यहां आपको विशेष ऑफर्स, बेनिफिट्स मिलेंगे. आपके निर्बाध शॉपिंग और पेमेंट एक्सपीरिएंस के लिए यह एक वन-स्टॉप शॉप है.

 

यूजर्स को मिलेंगे NeuCoins

Tata Group जो पिछले कुछ समय से अपने कर्मचारियों के साथ Tata Neu की टेस्टिंग कर रही है, अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म BigBasket और 1mg पर मिलने वाले लॉयल्टी ऑफरिंग्स को 'NeuCoins' के साथ मर्ज करने वाली है.

एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सारी सुविधा

Tata Neu ऐप पर कस्टमर्स अपने विभिन्न शॉपिंग जैसे किराने से लेकर गैजेट्स तक सभी कुछ एक ही गेटवे पर पाएंगे. इसके साथ ही Tata Pay के जरिए आप अपनी किसी भी तरह की ऑनलाइन और इन-स्टोर शॉपिंग के लिए तुरंत भुगतान कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

यूजर्स को Tata Neu पर शॉपिंग, फ्लाइट और होटल बुकिंग पर भी हर बार इनाम मिलता है. 

टाटा ग्रुप (Tata Group) ने बताया कि कस्टमर्स इस सुपर ऐप - Tata Neu के जरिए अत्याधुनिक डिजिटल कंटेंट, पेमेंट्स, फाइनेंस मैनेजमेंट या अगली छुट्टी की प्लानिंग तक सभी तरह का एक्सपीरिएंस  ले पाएंगे.

भारत में पहले से हैं ये सुपर ऐप

टाटा ग्रुप (Tata Group) भले ही मार्केट में अपना सुपर ऐप Tata Neu लेकर आ रही है, लेकिन भारत में पहले से ही कुछ सुपर ऐप मौजूद हैं. जैसे अमेजन, पेटीएम और रिलायंस जियो जैसी कंपनियां भी इसके पहले सुपर ऐप (Super App) लेकर आ चुकी हैं, जहां वे अपने कस्टमर्स को पेमेंट, कंटेंट स्ट्रीमिंग, शॉपिंग, किराना और ट्रैवल बुकिंग जैसी सुविधाएं देती हैं.

बढ़ रही है देश की डिजिटल इकोनॉमी

मार्केट रिसर्च फर्म रेडसीर (RedSeer) के अनुसार, भारत की कंज्यूमर डिजिटल इकोनॉमी (Digital Economy) 2030 तक 800 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है और इसका एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन रिटेल से आएगा. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि देश में ऑनलाइन रिटेल मार्केट अगले दशक में ग्रॉस मर्केंटाइज मूल्य (GMV) में 350 अरब डॉलर तक बढ़ने की संभावना है.