Titan Q1 Results: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q1 में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है. रेवेन्यू में करीब 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई जबकि प्रॉफिट और मार्जिन में गिरावट आई है. यह शेयर आज 3463 रुपए (Titan Share Price) पर बंद हुआ. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 715 करोड़ रुपए रहा.

Titan Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि कंसोलिडेटेड आधार पर टाइटन का मुनाफा 5.5 की गिरावट के साथ 715 करोड़ रुपए रहा. टोटल इनकम 11.9% उछाल के साथ 12386 करोड़ रुपए रही. EBIT में 8.3% का उछाल दर्ज किया गया और यह 1203 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.3% उछाल के साथ 1367 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 9 bps घठकर 11.1% रहा. एबिट मार्जिन 32 bps घटकर 9.7% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 106 bps घटकर 5.8% रहा.

स्टैंडअलोन आधार पर Titan का रिजल्ट कैसा रहा

टाइटन के कंसोलिडेटेड रिजल्ट बिजनेस में ज्वैलरी, वॉच एंड वियरेबल्स, आई केयर और सब्सिडियरी जैसे कैरेटलाइन और टाइटन इंजीनियरिंग का भी प्रदर्शन शामिल है. स्टैंडअलोन आधार पर Titan के प्रदर्शन की बात करें तो इनकम में 9.3% उछाल के साथ 11263 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 1% घटकर 770 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 1021 करोड़ रुपए पर फ्लैट रहा. EBIT 9.1% उछाल के साथ 1203 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 71 bps गिरकर 6.8% रहा. EBIT मार्जिन 2 bps घटकर 10.7% रहा.