Voltas Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) हाउसहोल्ड अप्लायंस कंपनी वोल्टास ने वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक की सबसे अधिक AC बिक्री का कीर्तिमान हासिल किया. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 20 लाख से अधिक एसी यूनिट्स बेचने का आंकड़ा हासिल किया है, जो 35% की वॉल्यूम ग्रोथ के साथ भारत में किसी भी वित्त वर्ष में किसी भी ब्रांड द्वारा एसी की अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. कंपनी के बेहतर आंकड़े से सोमवार को शेयर (Voltas Share Price) में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है.

Voltas Business Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपबल्ध जानकारी के मुताबिक, Voltas ने कहा कि कूलिंग उत्पादों की लगातार मांग के लचते कंपनी ने ये मुकाम हासिल किया है. साथ ही कंपनी के मजबूत ऑफलाइन और ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, सबसे मजबूत ब्रांड इक्विटी और नए-नए लॉन्च को इसका श्रेय जाता है.

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea ने दी बड़ी जानकारी, सोमवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शन

वोल्टास लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रदीप बख्शी, जो ब्रांड की सफलता के पीछे मुख्य मशाल वाहक रहे हैं, ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 में 2 मिलियन एसी हासिल करने की इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करके हमें खुशी हो रही है, जो इंडस्ट्री में पहला है. हम यह दोहराना चाहेंगे कि इस श्रेणी में हमारा कोई भी प्रतिस्पर्धी आज हम जहां खड़े हैं उसके आसपास भी नहीं है. उन्होंने कहा, लगभग 70 साल पहले, टाटा संस (Tata Sons) और वोल्कार्ट ब्रदर्स (Volkart Brothers) भारत में वोल्टास शुरू करने के लिए एक साथ आए थे.

वोल्टास (Voltas) एक दशक से अधिक समय से एयर कंडीशनर श्रेणी में मार्केट लीडर रहा है, जिसने लगातार नंबर 1 स्थान बनाए रखा है और प्रतिस्पर्धा में लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी है. ब्रांड अब अपने खुदरा और वितरण नेटवर्क का और विस्तार करने, अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को पूरा करने, प्रतिस्पर्धा पर अतिरिक्त बढ़त हासिल करने के लिए कमर कस रहा है. कंपनी ने एयर कूलर और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट्स सहित अन्य कूलिंग प्रोडक्ट्स उत्पादों की मात्रा में बढ़ोतरी दर्ज की.

होम अप्लायंस ब्रांड वोल्टास बेको ने भी वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 52% की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की और लगभग 2 मिलियन होम अप्लायंसेस (रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन) की उपलब्धि भी हासिल की. कुल मिलाकर, FY24 में वोल्टास द्वारा देश भर में हैप्पी कस्मटर्स को 5 मिलियन कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बेचे गए.

ये भी पढ़ें- Tata Power पर आई बड़ी खबर, इस कंपनी में खरीदी 100% हिस्सेदारी, बाजार खुलने पर रखें नजर

Voltas Share Price History

भारत की नंबर एसी ब्रांड वोल्टास का शेयर 5 अप्रैल को 1.23 फीसदी बढ़त के साथ 1232.20 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर का 52 वीक हाई 1241.05 और लो 745 है. कंपनी का मार्केट कैप 40,771.62 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शयेर 12 फीसदी और 1 महीने में 15 फीसदी उछला है. जबकि 3 महीने में 22 फीसदी और 39 फीसदी की तेजी आई है. एक साल में शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- Tata Group के इस शेयर पर सोमवार को रखें नजर, जानिए क्या है बिजनेस अपडेट

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)