Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के जेम्स टाइटन ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि रेवेन्यू में सालाना आधार पर 20% की तेजी रही. कंपनी ने  Q2 में 81 नए स्टोर खोले जिसकी मदद से कुल स्टोर की संख्या 2859 हो गई. यह शेयर 3310 रुपए (Titan Share Price) पर बंद हुआ.

कैरेटलेन का ग्रोथ 45 फीसदी रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ज्वैलरी वर्टिकल में सालाना आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 19 फीसदी रहा. वॉच एंड वियरेबल्स वर्टिकल का रेवन्यू ग्रोथ 32 फीसदी, आई केयर वर्टिकल का ग्रोथ 12 फीसदी और इमर्जिंग बिजनेस वर्टिकल का ग्रोथ 29 फीसदी रहा. कुल मिलाकर स्टैंडअलोन आधार पर रेवेन्यू में 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. कैरेटलेन के रेवेन्यू में 45 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया.

Titan के कुल स्टोर की संख्या 2859 हो गई

जुलाई-सितंबर तिमाही में ज्वैलरी सेगमेंट में 39 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 598 हो गई. वॉच वर्टिकल में 20 नए स्टोर खोले गए और स्टोर की कुल संख्या 1051 हो गई. आई केयर वर्टिकल में 5, इमर्जिंग बिजनेस वर्टिकल में 4 नए स्टोर खोले गए. कुल मिलाकर स्टैंडअलोन आधार पर 68 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 2613 रही. कैरेटलेन के 13 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 246 हो गई.  इस तरह Q2 में अलग-अलग बिजनेस के लिए 81 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 2859 हो गई.

Titan Share Price History

शुक्रवार को टाइटन के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी रही और यह 3310 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 3352 रुपए है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 5.11 फीसदी, एक महीने में 4.21 फीसदी, तीन महीने में 6.55 फीसदी, इस साल अब तक 27.5 फीसदी, एक साल में 27.65 फीसदी का उछाल आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें