Tata Motors Order Details: उतार-चढ़ाव बाजार में टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors) ने बड़ी जानकारी दी है. टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा, टाटा मोटर्स को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) से 1,000 डीजल बस चेसिस की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. सोमवार को शेयर 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 903.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Tata Motors Order Details: 1,000 डीजल बस चेसिस का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसे यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम से 1,000 डीजल बस चेसिस की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. Tata Motors ने एक बयान में कहा कि कंपनी को प्रतिस्पर्धी ई-बोली प्रक्रिया के बाद यह ऑर्डर मिला है. बस चेसिस की आपूर्ति आपसी सहमति से तय शर्तों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks 2024: ये हैं दिवाली के 12 पटाखा शेयर, पोर्टफोलियो को बना देंगे रॉकेट

टाटा मोटर्स के कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेस हेड आनंद एस ने कहा, टाटा एलपीओ (Tata LPO) 1618 बस चेसिस को हाई अपटाइम और लो मेंटेनेंस और परिचालन लागत के साथ मजबूत और विश्वसनीय गतिशीलता प्रदान करने के लिए इंजीनियर किया गया है. हम यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) के अनुसार सप्लाई शुरू करने के लिए तैयार हैं. कंपनी ने कहा कि नया ऑर्डर पिछले साल प्राप्त 1,350 बस चेसिस के समान, बड़े ऑर्डर की सफलतापूर्वक सप्लाई के बाद आया है, जो फिलहाल यूपीएसआरटीसी द्वारा चलाए जा रहे हैं.

Tata Motors Share: सालभर में 36% रिटर्न

टाटा मोटर्स के शेयर में इस साल अब तक 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. जबकि बीते 1 साल में स्टॉक 36 फीसदी चढ़ चुका है. वहीं, पिछले 2 साल में स्टॉक में 127 फीसदी का उछाल आया है. लेकिन, एक हफ्ते में शेयर 3 फीसदी, एक महीने में 7 फीसदी और 3 महीने में 9 फीसदी तक टूटा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,179.05 रुपये है, जो इसने 30 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 622 रुपये है. BSE पर Tata Motors का मार्केट कैप 3,32,475.86 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)