Tata Group के हाथ में जाएगा नमकीन का ये मशहूर ब्रांड, 51% हिस्सेदारी खरीद सकती है कंपनी
Tata-Haldiram Deal: टाटा ग्रुप नमकीन और स्नैक के लिए मशहूर हल्दीराम में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है. दोनों ही कंपनियों के बीच इस सौदे को लेकर बातचीत जारी है.
Tata-Haldiram Deal: देश का दिग्गज ग्रुप टाटा ग्रुप (Tata Group) नमकीन बनाने वाली कंपनी हल्दीराम में मजोरिटी स्टेक खरीद सकती है. रॉयटर्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा ग्रुप नमकीन और स्नैक के लिए मशहूर हल्दीराम में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है. दोनों ही कंपनियों के बीच इस सौदे को लेकर बातचीत जारी है. टाटा ग्रुप हल्दीराम कंपनी का 51 फीसदी स्टेक खरीद सकता है. ये हिस्सेदारी बेचने के लिए कंपनी ने 10 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन मांगी है. हालांकि टाटा ग्रुप का मानना है कि हल्दीराम की ओर से वैल्यूएशन की जो डिमांड की गई है, वो बेहद ज्यादा है.
इन कंपनियों को मिल जाएगी टक्कर
अगर ये डील पूरी होती है तो टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को पेप्सी, बीकानेर और रिलायंस रिटेल जैसी कंपनियों को टक्कर देने में मदद मिल सकती है. बता दें कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के पास Tetley और Starbucks जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है. इस खबर के बाद आज के ट्रेडिंग सेशन में काफी तेजी देखने को मिली है.
3% चढ़ा टाटा कंज्यूमर का शेयर
आज के ट्रेडिंग सेशन में इस खबर के आने के बाद ये शेयर 3 फीसदी चढ़ा है. Tata Consumer Products Ltd के शेयर में 3 फीसदी की तेजी आई और ये शेयर 870 के भाव पर पहुंच गया है. हालांकि अभी तक सालभर में शेयर का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है. तीन महीने में कंपनी के शेयर ने 10 फीसदी का ही रिटर्न दिया है.
Haldiram का मार्केट शेयर
बता दें कि हल्दीराम की नमकीन और भुजिया देश के घर-घर में फेमस है. देशभर में हल्दीराम के 150 से ज्यादा रेस्त्रां हैं, जहां मिठाईयां और दूसरे व्यंजन मिलते हैं. देश के नमकीन बाजार में 13 फीसदी मार्केट शेयर हल्दीराम का है. भारत के अलावा हल्दीराम सिंगापुर और अमेरिका जैसे देशों में भी मौजूद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें