Tata Group का ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क इन देशों में खोलेगा और स्टोर्स, गुजरात में भी बढ़ेगा दायरा
Titan Jewellery Company Tanishq Expansion: तनिष्क निकट भविष्य में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में स्टोर खोलकर विदेशी बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है.
Titan Jewellery Company Tanishq Expansion: टाटा समूह की कंपनी टाइटन अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क अपनी क्षमता विस्तार करने जा रही है. कंपनी की ओर से हाल ही में जानकारी दी गई है कि तनिष्क जल्द ही देश और विदेशों में अपने नए स्टोर खोलने जा रही है. तनिष्क निकट भविष्य में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में स्टोर खोलकर विदेशी बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है. टाइटन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमण ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों में अपनी क्षमता विस्तार को बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
इन देशों में खुलेगा Tanishq Store
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) एवं कतर जैसे खाड़ी देशों में तनिष्क के नए स्टोर खोलने की योजना है. वेंकटरमण ने कहा कि आने वाले महीनों में अमेरिका के डलास, ह्यूस्टन और शिकागो शहरों में तनिष्क के स्टोर खोले जाएंगे.
गुजरात में भी खुलेंगे 9 और स्टोर
उन्होंने कहा कि अनिवासी भारतीयों और विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के कारण विदेशी बाजारों में तनिष्क आभूषणों की मांग बढ़ रही है. वेंकटरमण ने कहा कि टाइटन आने वाले महीनों में गुजरात में अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क के नौ स्टोर खोलने की योजना बना रही है.
इससे चालू वित्त वर्ष के अंत तक राज्य में उसके स्टोर की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी. उन्होंने आगे ये भी कहा कि अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, भुज, वलसाड जैसे शहरों और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ शहरों में ये नए स्टोर खोले जाएंगे.
ज्वैलरी सेगमेंट कंपनी का मार्केट शेयर
कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय ज्वैलरी सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 7 फीसदी है. कंपनी अपना रिटेल नेटवर्क लगातार बढ़ा रही है. FY23 में देश के 253 शहरों में कंपनी के 763 स्टोस हो गए. वॉचेज और वीयरेबल्स में कंपनी ने FY23 में 3100 करोड़ की सेल्स और 12.3% का EBIT मार्जिन दर्ज किया है. संगठित मार्केट में कंपनी के पास इस सेगमेंट में अच्छी-खासी बाजार हिस्सेदारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें