Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की होटल्स एंड रिसॉर्ट्स कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels)) ने बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा कि वह अपनी ‘एक्सेलरेट 2030’ (Accelerate 2030) रणनीति के तहत 2030 तक 700 होटल का पोर्टफोलियो हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है. देश की सबसे बड़ी होटल कंपनी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 360 होटल हैं, जिनमें 237 ऑपरेशन में हैं और 123 होटल पाइपलाइन में हैं. 9 जनवरी 205 को शेयर 1.52 फीसदी गिरकर 822.25 रुपये पर बंद हुआ.

2024 में 85 साइनिंग्स और 40 ओपनिंग्स किए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन होटल्स ने कहा, आईएचसीएल अपनी रणनीति ‘एक्सेलरेट 2030’ के तहत 700 होटल पोर्टफोलियो के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. आईएचसीएल ने कहा कि उसने '2024 में 85 साइनिंग्स और 40 ओपनिंग्स' किए हैं. 

ये भी पढ़ें- 3 दमदार रियल्टी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 50% तक रिटर्न के लिए BUY की रेटिंग

आईएचसीएल की कार्यकारी उपाध्यक्ष (रियल एस्टेट एंड डेवलपमेंट) सुमा वेंकटेश ने कहा, कंपनी की एक्सेलरेट रणनीति के तहत प्रतिष्ठित ताज ब्रांड (Taj Brand) 2024 में 19 साइनिंग्स के साथ ग्रोथ में सबसे आगे बना हुआ है. यह भारत में महानगरों, तीर्थ स्थानों, अवकाश स्थलों, प्रादेशिक राजधानियों के साथ-साथ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनुबंधों के साथ विलासिता के अनुभवों की बढ़ती समृद्धि और मांग को दर्शाता है.

कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दोगुना करने की योजना

कंपनी ने अपने कंसोलिडेटेड रेवेन्यू को दोगुना करके 15,000 करोड़ रुपये करने की योजना बनाई है और नए और नए बिजनेस को रेवेन्यू में 25% से अधिक की हिस्सेदारी देने की योजना बनाई है. आईएचसीएल ने कहा कि 'एक्सीलरेट 2030' (Accelerate 2030) के तहत, पारंपरिक बिजनेस और प्रबंधन शुल्क से 75% और नए और नए बिजनेस से 25% से अधिक के साथ टॉप लाइन ग्रोथ को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, मुनाफा और आय में गिरावट, शेयर पर रखें नजर