Tata Group नई नौकरियों को लेकर बड़ा एलान करने वाला है. टाटा ग्रुप तमिलनाडु के अपने होसुर प्‍लांट (Hosur Plant) में कर्मचारियों की संख्‍या बढ़ाने पर विचार कर रहा है. टाटा ग्रुप अपने इस प्‍लांट में आने वाले 18-24 महीनों के भीतर 45,000 महिलाओं को हायर करेगा. होसुर प्‍लांट में एप्‍पल आईफोन (iPhone) के केस का प्रोडक्‍शन होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फैक्टरी में फिलहाल 10,000 कर्मचारी हैं, जिनमें ज्‍यादातर महिलाएं हैं. नई हायरिंग के बाद महिला कर्मचारियों की संख्‍या बढ़कर 55,000 हो जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्‍पल अपने प्रोडक्‍ट्स के सप्‍लाई चेन के लिए मैन्‍युफैक्‍चरिंग बेस को सिर्फ चीन तक केंद्रित नहीं रखना चाहता. अमेरिकी टेक दिग्‍गज कंपनी चीन के बाहर भी मैन्‍युफैक्‍चरिंग बेस ले जाने पर विचार कर रही है. टाटा ग्रुप इसका लाभ उइाना चाहती है. भारत आईफोन मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट बनाने के लिए बेहतर ऑप्‍शन है. ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्‍पल इंक से ज्‍यादा बिजनेस हासिल करने और प्रोडक्‍शन बढ़ाने के मकसद से टाटा ग्रुप तमिलनाडु स्थित होसुर प्‍लांट में करीब 45,000 महिला कर्मचारियों की हायरिंग करने की योजना बना रहा है. इसके साथ ही कंपनी में कर्मचारियों की संख्‍या बढ़कर 55,000 हो जाएगी. 

 

80% आईफोन मेड इन इंडिया

घरेलू डिमांड को पूरा करने के लिए करीब 80 फीसदी आईफोन मेड इन इंडिया है. हालांकि, यह ग्‍लोबल iPhone प्रोडक्‍शन का एक हिस्‍सा है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत घरेलू स्‍तर पर iPhone प्रोडक्‍शन बढ़ाने पर जोर दे रहा है क्योंकि चीन कोविड लॉकडाउन और अमेरिका के साथ राजनीतिक तनाव से जूझ रहा है. बता दें, भारत में करीब 200 मोबाइल कंपनियां अपने फोन का प्रोडक्शन कर रही हैं. खास बात यह है दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्टरी (सैमसंग) भी भारत में ही है. देश में भले ही मोबाइल का प्रोडक्शन होता है, ज्‍यादातर लेकिन पार्ट्स और रॉ मैटीयिरल चीन या ताइवान से ही इम्‍पोर्ट होता है. 

500 एकड़ में फैला है होसुर प्‍लांट

टाटा ग्रुप का होसुर प्लांट 500 एकड़ में फैला है. रिपोर्ट के मुातबिक, एप्‍पल की मुख्‍य मैन्‍युफैक्‍चरिंग पार्टनर फॉक्‍सकॉन (Foxconn) को इस बात की आशंका है कि उसके मुख्य चीनी प्‍लांट में कोविड के मामलों में इजाफा से प्रोडक्‍शन को नुकसान हो सकता है. इससे अगला सेल्‍स सीजन प्रभावित हो सकता है. ध्‍यान देने वाली बात है कि फॉक्सकॉन, ताइवान के कॉन्‍ट्रैक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरर्स विस्ट्रॉन कॉर्प और पेगाट्रॉन कॉर्प ने पहले ही भारत में iPhone का प्रोडक्‍शन बढ़ा दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें