Tata Group की एयर इंडिया जल्द खरीदेगी 500 नए विमान, एयरबस और बोइंग के साथ होगी डील
Air India Mega Plan: एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग की अरबों डॉलर के 500 जेट विमान खरीदने का मेगा प्लान बनाया है और ये एक तरह से कंपनी का ऐतिहासिक मूव माना जा रहा है.
Air India Mega Plan: टाटा ग्रुप के खरीदे जाने के बाद देश की सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की ओर से बड़ी और ऐतिहासिक डील की जा रही है. एयर इंडिया बहुत जल्द 500 नए विमान अपने बेड़े में शामिल करने वाली है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग की अरबों डॉलर के 500 जेट विमान खरीदने का मेगा प्लान बनाया है. बता दें कि ये टाटा समूह की महात्वाकांक्षी डील है. टाटा ग्रुप एयर इंडिया का पुनरुद्धार करने वाला है, जिसके तहत ये ऑर्डर दिया गया है.
नैरो-बॉडी जेट और वाइड बॉडी विमान खरीदे जाएंगे
बता दें कि इन 500 नए विमानों में से 400 से ज्यादा विमान नैरो-बॉडी जेट और 100 के करीब विमान वाइड बॉडी वाले होंगे. इसमें एयरबस A350 और बोइंग 787 और 777 शामिल हैं. हालांकि इस डील पर एयरबस और बोइंग ने अभी कोई कमेंट नहीं दिया है. इसके अलावा टाटा ग्रुप ने भी किसी तरह की टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जनवरी में सरकार से दोबारा खरीदी थी Air India
बता दें कि टाटा ग्रुप ने जनवरी में केंद्र सरकार से एयर इंडिया को दोबारा खरीदा था और सितंबर में अपना कॉम्प्रिहेंसिव प्लान Vihaan.AI को लेकर ऐलान किया था. इस प्लान के तहत नुकसान बना रही एयर इंडिया को वहन करने योग्य और मुनाफे वाली ग्रोथ के रास्ते पर लेना शामिल है.
विस्तारा से गुरजोत माल्ही को एयर इंडिया में लाया गया
इसके अलावा एयर इंडिया ने अपने आंतरिक संवाद में कर्मचारियों को सूचित किया था कि विस्तारा से कंपनी के चीफ एथिक्स काउंसलर (CEC) के तहत गुरजोत माल्ही को चुना गया है. विस्तारा में भी गुरजोत माल्ही ने वही मैकेनिज्म सेटअप किया था. बता दें कि पिछले 10 साल से माल्ही टाटा ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं.
बता दें कि गुरजोत माल्ही ने टाटा स्टील के मैनेजिंग एडिटर के सलाहकार, बॉम्बे हाउस में टाटा संस के सलाहकार और विस्तारा सीईओ के सलाहकार के तौर पर काम किया है. विस्तारा में गुरजोत माल्ही ने एथिक्स का एक स्ट्रक्चर सेटअप किया और साल 2014 से विस्तारा के चीफ एथिक्स काउंसलर (CEC) रहे.