Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर ने बाजार बंद होने के बाद Capital Foods और Organic India के अधिग्रहण का ऐलान किया है. कैपिटल फूड्स चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड की मूल कंपनी है. इसमें कंपनी ने 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. ऑर्गेनिक इंडिया ऑर्गेनिक और हर्बल टी एंड हेल्थ फूड्स बेचती है. इस हफ्ते टाटा कंज्यूमर का शेयर ऑल टाइम हाई 1159 रुपए पर बंद हुआ.

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स में टाटा की होगी एंट्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अधिग्रहण से हेल्थ प्रोडक्ट्स का एक मंच तैयार होगा. इससे चाय, हर्बल सप्लिमेंट और पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स सहित ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के उत्पादन का रास्ता साफ होगा. टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी  TCPL यानी टाटा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड ने बयान में कहा कि वह चरणबद्ध ढंग से 5,100 करोड़ रुपए के उद्यम मूल्य पर कैपिटल फूड्स में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. 75 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमति बन गई है. शेष 25 फीसदी चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.

1900 करोड़ में Organic India का अधिग्रहण

टाटा कंज्यूमर  ने कहा कि उसने 1900 करोड़ रुपए में Organic India में 100 फीसदी हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण करेगी. TCPL ने बयान में कहा, “यह कदम तेजी से बढ़ती/उच्च मार्जिन वाली कैटिगरी में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और लक्षित बाजार का विस्तार करने के टाटा कंज्यूमर के रणनीतिक इरादे के अनुरूप है.” टाटा कंज्यूमर देश की टॉप-10 FMCG कंपनियों में एक है. पिछले 3 सालों में कंपनी ने अपने फाउंडेशन के लिए बड़ा निवेश किया है.

Tata Consumer पर ब्रोकरेज का भी बढ़ा भरोसा

इस डील के कारण ब्रोकरेज का भी इस स्टॉक पर भरोसा बढ़ गया है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने  टाटा कंज्यूमर के लिए टारगेट प्राइस को 1070 रुपए से बढ़ाकर 1255 रुपए कर दिया है. 12 जनवरी को यह शेयर 1159 रुपए पर बंद हुआ और इंट्राड में 1165 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. साल 2023 में इस स्टॉक ने 15 मार्च को 686 रुपए का लो बनाया था. उसके बाद 10 महीने में इसने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(भाषा इनपुट के साथ)