Tata-Bisleri Deal: टाटा ग्रुप अब पैकेज्ड वाटर सेगमेंट में अपनी दखल बनाना चाहती है, इसके लिए ग्रुप ने बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) में हिस्सेदारी लेने के लिए बातचीत शुरू की है. इस बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि यह बातचीत बहुत ही शुरुआती चरण में है और यह कहना जल्दीबाजी होगी कि इन दोनों के बीच कोई सौदा सफल होगा. टाटा ग्रुप (Tata Group) के कंज्यूमर बिजनेस टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) के तहत हिमालयन ब्रांड के तहत पैकेज्ड मिनिरल वाटर भी बेचा जाता है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस सौदे पर बातचीत की शुरुआत टाटा ग्रुप के FMCG यूनिट TCPL ने की थी. हालांकि जब इस मामले में अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया गया तो दोनों कंपनियों ने इसपर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रवक्ता ने एक ईमेल के जवाब में कहा, "टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं." बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) के प्रवक्ता ने भी मार्केट के अटकलों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि यदि सौदा तय हो जाता है तो यह टाटा ग्रुप FMCG को तेजी से बढ़ते बोतलबंद पानी के सेगमेंट में बड़ा समर्थन देगा.

बढ़ रहा है पैकेज्ड वाटर का मार्केट

बाजार अनुसंधान और सलाहकार TechSci रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारतीय बोतलबंद पानी का मार्केट 2.43 बिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 19,315 करोड़ रुपये) से अधिक था. रिपोर्ट में कहा गया है कि डिस्पोजेबल इनकम बढ़ने, हेल्थ और जागरूकता बढ़ने और प्रोडक्ट इनोवेशन में वृद्धि के कारण यह 13.25 फीसदी के CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. 

रिपोर्ट में कहा गया है, "बोतलबंद पानी कंज्यूमर के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है क्योंकि इसे बाजार में खुले सामान्य पानी की तुलना में अधिक स्वच्छ माना जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है और पीने के लिए असुरक्षित है."

पैकेज्ड वाटर मार्केट में हैं ये प्लेयर्स

बता दें कि कोका-कोला इंडिया सहित कंपनियां अपने ब्रांड किनले, पेप्सिको की एक्वाफिना, पार्ले एग्रो की बेली और IRCTC की रेल नीर के इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करती हैं. हालांकि ये सभी कंपनियां मार्केट लीडर बिसलेरी से पीछे हैं.