Tanhaji Box Office Collection: मूवी ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, 250 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
Tanhaji Box Office Collection: अजय देवगगन की मूवी तानाजी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. मूवी को रिलीज हुए चार हफ्ते हो चुके है, लेकिन मूवी अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तानाजी रिलीज हुई नई मूवी को भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है.
Tanhaji Box Office Collection: अजय देवगगन की मूवी तानाजी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. मूवी को रिलीज हुए चार हफ्ते हो चुके है, लेकिन मूवी अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तानाजी रिलीज हुई नई मूवी को भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है. अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की इस मूवी ने भी दर्शकों के दिलों में जादू बरकरार रखा है.
तरण आदर्श ने किया ट्वीट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, बीते शुक्रवार को को मूवी ने 1 से 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की है. कमाई के मामले में Tanhaji 12 हाईयस्ट ग्रोसिंग की लिस्ट में शामिल हो गई है. इस लिस्ट में पहले बाहुबली, दंगल, संजू, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, वॉर, पदमावत, सुल्तान, धूम3, कबीर सिंह और उरी शामिल है.
260 करोड़ के पार पहुंचा रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक फिल्म 'Tanhaji' ने अब तक कुल 263.43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. अब तक मूवी ने सबसे ज्यादा कमाई दसवें दिन की है. रिलीज के दसवें दिन मूवी ने 22.12 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
एक्टिंग की हो रही तारीफ
इस मूवी के डायरेक्टर ओम राउत हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तीनों ही एक्टर ने कमाल एक्टिंग की है. जहां एक ओर अजय और काजोल की जोड़ी 12 साल बाद पर्दे पर वापस आई है वहीं अजय और सैफ की जोड़ी भी 21 साल बाद किसी फिल्म में नजर आ रही है.
धूम मचा रही मूवी
अब अजय देवगन की फिल्म चौथे हफ्ते में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. देश में हो रहे सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के बाद भी तान्हाजी ने सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन किया. इसके साथ ही अजय देवगन और काजोल की फिल्म ने महाराष्ट्र राज्य के साथ-साथ गुजरात में भी धूम मचा दी थी. हालांकि, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे क्षेत्रों में फिल्म कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
देखिए मूवी का अब तक का कलेक्शन-
₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 6
₹ 125 cr: Day 8
₹ 150 cr: Day 10
₹ 175 cr: Day 11
₹ 200 cr: Day 15
₹ 225 cr: Day 18
₹ 250 cr: Day 24