Order News: इस कंपनी को विदेश से मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में दिया 240% रिटर्न
T D POWER SYSTEMS Order Details: एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे यूरोपियन मार्केट से एक ट्रैक्शन मोटर्स सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट 5 वर्षों के लिए है.
T D POWER SYSTEMS Order Details: हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट टी डी पावर सिस्टम्स (T D POWER SYSTEMS) के शेयरों में सोमवार (21 अक्टूबर) को 3.6% की तेजी दर्ज की गई. शेयरों में ये उछाल कंपनी को एक ऑर्डर मिलने की वजह से आई. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे यूरोपियन मार्केट से एक ट्रैक्शन मोटर्स सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट 5 वर्षों के लिए है. 2 साल में शेयर का रिटर्न 240 फीसदी रहा.
TD Power Systems: ₹18 करोड़ का ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी में टीडी पावर सिस्टम्स ने कहा, हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी ने यूरोपीय बाजार में ट्रैक्शन मोटर्स की आपूर्ति के लिए एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनी की भारतीय यूनिट के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है. कंपनी को अप्रैल 2025 में निर्धारित डिलीवरी के लिए 18 करोड़ रुपये का इनिशियल ऑर्डर प्राप्त हुआ है. अगले 5 वर्षों में कुल कारोबार की मात्रा लगभग 300 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks 2024: ये हैं दिवाली के 12 पटाखा शेयर, पोर्टफोलियो को बना देंगे रॉकेट
T D POWER SYSTEMS Share: 6 महीने में 41% रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
T D POWER SYSTEMS का स्टॉक ने एक साल में 62 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयरों में 54 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. बीते 6 महीने में शेयर 41% से ज्यादा बढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने में यह 8 फीसदी चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर 240 फीसदी और 3 साल में 514 फीसदी उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 450 रुपये है और 52 वीक लो 225.20 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 6,415.24 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:23 PM IST