Swiggy Supr Daily: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने दिल्ली, मुंबई समेत पांच बड़े शहरों में अपनी सुपर डेली सर्विस को बंद कर दिया है. सुपर डेली (Supr Daily) कंपनी दूध, किराना समेत रोजमर्रा की जरूरत के समान को डिलवरी देती है. सुपर डेली एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है.

क्यों बंद हुई सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्विगी (Swiggy) ने बताया कि कंपनी देश के पांच बड़े शहरों दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई में अपनी सर्विस को बंद किया है. कंपनी ने बताया इसकी वजह सर्विस का घाटे में जाना है. सुपर डेली (Supr Daily) ने कहा कि इन बड़े शहरों में हमनें अपनी सर्विस को बंद करने का फैसला किया है. हम अभी तक मुनाफे में नहीं आए हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

5 लाख से बड़ा यूजर बेस

Supr Daily एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड डिलीवरी सर्विस है. जिसका मतलब है कि ग्राहकों को यह सर्विस लेने के लिए इसे सब्सक्राइब करना होगा. इसका 5 लाख से ज्यादा बड़ा ग्राहक बेस है और रोजाना 2 लाख से ज्यादा ऑडर्स आते हैं.

पिक एंड ड्रॉप सेवा बंद की

स्विगी (Swiggy) ने बताया कि उसने कुछ शहरों में अपनी "पिक एंड ड्राप" सेवा Genie को भी बंद करने का फैसला किया है. हालांकि स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) की सर्विस इन सभी शहरों में जारी रहेगी.