भारतीयों में ऑनलाइन खाना (online food) खाने का क्रेज बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है. इसी का नतीजा है कि ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी (swiggy) के ऐप से भारतीय हर मिनट 95 बिरयानी (Biryani) के ऑर्डर बुक कराते हैं. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस स्पीड से ऑर्डर पर कैलकुलेशन के हिसाब से इसका मतलब यह हुआ कि हर सेकेंड 1.6 बिरयानी ऑर्डर मिलते हैं. भारतीयों की फूड ऑर्डिग की आदत पर कंपनी की चौथी वार्षिक 'स्टैटिक्स' रिपोर्ट के अनुसार, यहां तक की पहली बार स्विगी का इस्तेमाल करने वाला यूजर इस एप के माध्यम से पहले ऑडर में बिरयानी ही मंगाते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक रोचक बात यह भी निकलकर आई कि ऑर्डर वाली इस लिस्ट में बिरयानी ने तीसरे साल भी बाजी मारी है. हालांकि, 128 प्रतिशत के साथ इस साल 'खिचड़ी' के ऑडर्स में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है.आईएएनएस की खबर के मुताबिक, स्विगी ने कहा कि हमारे यूजर्स चिकन बिरयानी को पसंद करते हैं, वह पिज्जा में वेजिटेरियन टॉपिंग्स को महत्व देते हैं. पिज्जा ऑर्डर पर पनीर, प्याज, चीज, एक्स्ट्रा चीज, मशरूम, शिमला मिर्च और मक्का सबसे आम टॉपिंग में से एक हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्विगी ने यह भी बताया कि उसके ऐप या वेबसाइट से लोग गुलाब जामुन और मूंग दाल के हलवा की डिमांड भी काफी करते हैं. लेकिन भारतीयों को इसके अलावा एक और मिठाई पसंद है. गुलाब जामुन के 17,69,399 और हलवे के 2,00,301 ऑर्डर्स आए. जबकि 11,94,732 ऑडर्स के साथ फलूदा स्विगी के शीर्ष डेसर्ट में रहा. मुंबई में फलूदे के साथ वाली एक विशेष आइसक्रीम को 6 हजार बार ऑर्डर किया गया. भारत में ऑनलाइन फूड डिमांड में पिछले कुछ सालों में भारी तेजी आई है. भारत में इसी तरह एक और बड़ी कंपनी है जोमेटो. इस कंपनी से भी कस्टमर्स बड़ी तादाद में ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं.