सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के नए MD का एलान, Kenichi Umeda को मिली जिम्मेदारी
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd - SMIPL) ने केनिची उमेदा (Kenichi Umeda) को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया है.
टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd - SMIPL) ने केनिची उमेदा (Kenichi Umeda) को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया है. कंपनी ने मंगलवार को इसकी जाकारी दी. SMIPL ने एक स्टेटमेंट में कहा कि उमेदा ने सतोशी उचिदा की जगह ली है. उचिदा ने कंपनी के एमडी के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है.
कंपनी के बयान के मुताबिक, केनिची उमेदा, भारतीय और विदेशी बाजारों में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए जिम्मेदार होंगे. उमेदा के पास विभिन्न ग्लोबल मार्केट्स में 27 साल से ज्यादा के कारोबार का अनुभव है.
सुजुकी के लिए भारत एक अहम बाजार है. ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने वाले इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस को वितरित करना सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लिए शुरू से ही प्राथमिकता रही है.
भारत में कंपनी का मजबूत पोर्टफोलियो
SMIPL के पोर्टफोलियो में सुजुकी हायाबूसा, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, सुजुकी जिक्सर एसएफ, सुजुकी वी स्ट्रॉम एसएक्स, सुजुकी वी स्ट्रॉम 650 एक्सटी, सुजुकी कटाना और सुजुकी जिक्सर 250 जैसे मॉडल हैं. वहीं कंपनी भारतीय बाजार में सुजुकी एक्सेस 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट और सुजुकी अवेनिस जैसी स्कूटर्स की भी बिक्री करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें