Surya Roshni को महारत्न कंपनी से मिला ₹52.96 करोड़ का ऑर्डर, 6 महीने में दिया 102% रिटर्न, स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर
Stock in News: जनवरी महीने में सूर्या रोशनी को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. एक साल में शेयर का रिटर्न 160 फीसदी रहा.
(File Image)
(File Image)
Stock in News: आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री की स्मॉलकैप कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड (Surya Roshni Ltd) ने शुक्रवार (19 जनवरी) को बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. सूर्या रोशनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उससे महारत्न कंपनी (Maharatna Company) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) से 52.96 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. बता दें कि जनवरी महीने में कंपनी को यह दूसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे पहले, 3 जनवरी को Surya Roshni को OUIDF से 72 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. रिटर्न की बात करें तो सूर्या रोशनी के शेयर ने सिर्फ 6 महीने में निवेशकों को 100% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
₹52.96 करोड़ का मिला ऑर्डर
एक्सचेंज की दी जानकारी के मुताबिक, सूर्या रोशनी (Surya Roshni) एचपीसीएल (HPCL) को CGD प्रोजेक्ट्स के लिए 52.96 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत, सूर्या रोशनी को 3 LPE कोटेड लाइन पाइप्स सप्लाई करने हैं. एचपीसीएल का प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार और झारखंड में है. कंपनी को ये ऑर्डर 40 हफ्ते में पूरा करना है.
ये भी पढ़ें- घड़ी के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी ने किया 580% डिविडेंड का ऐलान, 1 शेयर पर ₹58 का मुनाफा, 1 साल में 175% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले, 3 जनवरी को सूर्या रोशनी (Surya Roshni) को ओडिशा अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (OUIDA) से लेड स्ट्रीट लाइट के लिए 72 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. इसके तहत कंपनी को ओडिशा के बालासोर, जाजपुर, केउंझर और मयूरभंज जिले में लेड पब्लिक स्ट्रीट लाइटिंग के प्रोजेक्ट और मेंटेनेंस करना है.
लाइटिंग और कंज्यूमर डुरेबल सेगमेंट डेट फ्री
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सूर्या (Surya Roshni) का लाइटिंग और कंज्यूमर डुरेबल सेगमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है. इसके लाइटिंग और कंज्यूमर डुरेबल सेगमेंट टोटल डेट फ्री हो गया है. कंपनी के इस सेगमेंट पर अब कोई कर्ज नहीं है.
Surya Roshni Share Price History
सूर्या रोशनी (Surya Roshni Share Price) के रिटर्न की बात करें तो शेयर का ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है. शेयर का 52 वीक हाई 841.50 रुपये और 52 वीक लो 290.53 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 8,683.67 रुपये है. एक महीने में शेयर का रिटर्न 40%, 3 महीने में 37 फीसदी, 6 महीने में 102 फीदी और एक साल में 160% का दमदार रिटर्न दिया है. 3 साल की बात करें तो इसमें 375.67% रिटर्न मिला है. शुक्रवार (19 जनवरी) को शेयर 798 के स्तर पर रहा.
04:16 PM IST