100 से अधिक देशों में दवा बेचने वाली दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्पेशिएलिटी जेनरिक फार्मास्युटिकल कंपनी Sun Pharma ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही का रिजल्ट (Sun Pharma Q2 Results) जारी किया है. सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 5 फीसदी उछाल के साथ 2375.5 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 11.3 फीसदी उछाल के साथ 12192 करोड़ रुपए रहा. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब ढ़ाई फीसदी की तेजी है और यह शेयर 1116 रुपए (Sun Pharma Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ग्रॉस सेल्स में 11% का ग्रोथ दर्ज किया गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सन फार्मा का कंसोलिडेटेडे आधार पर Q2 में ग्रॉस सेल्स सालाना आधार पर 11 फीसदी उछाल के साथ 12003.1 करोड़ रुपए रहा. इसमें इंडियन बिजनेस का सेल्स 11.1 फीसदी उछाल के साथ 3842.5 करोड़ रुपए रहा. अमेरिकी बिजनेस का सेल्स 4.2 फीसदी उछाल के साथ 430 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा. ग्लोबल स्पेशिएलिटी सेल्स 19.3 फीसदी के उछाल के साथ 240 मिलियन डॉलर रहा.

EBITDA मार्जिन में गिरावट आई है

Q2 में कंपनी का EBITDA 7.5 फीसदी के उछाल केसाथ 3179.4 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन में 90 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह सालाना आधार पर 27 फीसदी से घटकर 26.1 फीसदी पर आ गया. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5 फीसदी उछाल के साथ 2375.5 करोड़ रुपए रहा.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट ने क्या कहा?

सन फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप सांघवी ने कहा कि US FDA ने deuruxolitinib NDA दवा को एक्सेप्ट कर लिया है. इस दवा का इस्तेमाल   alopecia areata marks के इलाज में किया जाता है. यह कंपनी के लिए बड़ा अचीवमेंट है. इस बीमारी के लिए अभी लिमिटेड ट्रीटमेंट विकल्प उपलब्ध है ऐसे में कंपनी की दवा को मंजूरी मिलना बड़ा अचीवमेंट है. फिलहाल इस्तेमाल के लिए अप्रूवल बाकी है.

Sun Pharma अमेरिकी की भी टॉप फार्मा कंपनियों में एक

Sun Pharma दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्पेशिएलिटी जेनेरिक्स फार्मा कंपनी है.  यह कंपनी स्पेशिएलिटी, जेनरिक्स और कंज्यूमर हेल्थकेयर प्रोडक्ट बनाती है. यह देश की सबसे बड़ी और अमेरिका की लीडिंग जेनरिक मेडिसिन बनाने वाली कंपनी है. 100 से अधिक देशों में कंपनी की दवा बेची जाती है. कंपनी के 40 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं जो दुनिया के छह महादेश में फैले हैं. इस कंपनी में 50 से अधिक देशों के लोग काम करते हैं.