Sun Pharma Q2 Results: फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी Sun Pharmaceutical Industries ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का तिमाही में बढ़िया प्रदर्शन रहा है. सन फार्मा का दूसरी तिमाही में मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़कर 3,040 करोड़ रुपये रहा है.

कैसे रहे Sun Pharma के नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 3,040 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 2,375 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. मुंबई स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 13,645 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 12,486 करोड़ रुपये थी.

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, ‘‘Sun ने हाल ही में फिलोजेन के साथ एक समझौते के जरिया अपनी विशेष ‘पाइपलाइन’ को मजबूत किया है, ताकि फाइब्रोमुन को मंजूरी मिलने पर उसका व्यावसायीकरण किया जा सके.’’ उन्होंने कहा कि फाइब्रोमुन के साथ त्वचा विशेषज्ञों के लिए कंपनी के उत्पादों की श्रृंखला का और विस्तार हुआ है. सांघवी ने कहा, ‘‘ हम अपनी मजबूत नकदी स्थिति का लाभ उठाते हुए बाजार के नजदीक उत्पादों के साथ अपनी ‘पाइपलाइन’ को मजबूत करना जारी रखेंगे."

Sun Pharma Share Price

अगर शेयर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले कुछ वक्त से थोड़ा कंसॉलिडेशन में चल रहा है. लेकिन पिछले 6 महीनों में ये 25% ऊपर चढ़ा है. वहीं, इस साल इसने 50% की तेजी दिखाई है. वहीं, पिछले 1 साल में इसने 70% का रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में इसका रिटर्न 334% रहा है. आज शेयर 2% से ज्यादा की बढ़त पर 1902 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.