Sun Pharma Q1 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.3%  उछाल के साथ  12524.5 करोड़ रुपए रहा. इंडियन फॉर्म्युलेशन बिजनेस का रेवेन्यू 16.4% उछाल के साथ 4144.5 करोड़ रुपए रहा. अमेरिकी बिजनेस का रेवेन्यू 1% की गिरावट के साथ 466 मिलियन डॉलर रहा. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 40.2% उछाल के साथ 2835.6 करोड़ रुपए रहा.

Sun Pharma Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि FY24 की पहली तिमाही के लिए एडजस्टेड नेट प्रॉफिट के मुकाबले इस तिमाही का मुनाफा 20.9% रहा. जून तिमाही के लिए EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.3% उछाल के साथ 3607.6 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 28.5% रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 27.9% रहा.

जून तिमाही में 6 नए प्रोडक्टस लॉन्च 

इस तिमाही में कंपनी ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर 794 करोड़ रुपए खर्च किया जो एक साल पहले समान तिमाही में 679.6 करोड़ रुपए था. कंपनी ने कहा कि AIOCD AWACS MAT June-2024  रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 बिलियन रुपए के इंडियन फार्मास्युटिकल मार्केट में सन फार्मा नंबर वन रहा और मार्केट शेयर 8.6%. SMSRC MAT Feb-2024 रिपोर्ट के मुताबिक, 12 डिफरेंट डॉक्टर कैटिगरी के आधार पर भी कंपनी नंबर वन रही. इस तिमाही में कंपनी ने 6 नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं.