ऑर्डर के दम पर दिखेगा एक्शन, बाजार खुलने पर इन 3 Stocks पर रखें नजर
Stocks to Watch: चार दिनों से लगातार बाजार में तेजी है. उम्मीद की जा रही है कि अभी यह तेजी बरकरार रहेगी. वीकेंड में ऑर्डर मिलने के कारण सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इन स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है.
Stocks to Watch: इस हफ्ते बाजार 1.1% तेजी के साथ बंद हुआ. चार दिनों से लगातार बाजार में तेजी है. सेंसेक्स 72426 और निफ्टी 22040 के स्तर पर क्लोजिंग दिया. इस समय निफ्टी ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है. टेक्निकल आधार पर तेजी का मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल फैक्टर्स हावी रहेंगे. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा. बाजार बंद होने के बाद वीकेंड में इन 3 कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले. सोमवार को बाजार खुलने पर इन स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है.
Surya Roshni Share Price
लाइटिंग कंपनी Surya Roshni को दो दिनों में लगातार दो ऑर्डर मिले हैं. 16 फरवरी को कंपनी को इंडियन ऑयल से 52 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला जो API कोटेड पाइप्स को लेकर है. उससे पहले कंपनी को 15 फरवरी को 95 करोड़ रुपए का ऑर्डर स्पाइरल वेल्डेड पाइप्स के लिए मिला था. यह शेयर इस हफ्ते 636 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 841 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 4 फीसदी, दो हफ्ते में 14 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी और इस साल अब तक 20 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
Bondada Engineering Share Price
टेलीकॉम और सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली इंजीनियरिंग कंपनी Bondada Engineering को 20.36 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर सनड्रॉप एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड से मिला है. इस हफ्ते यह स्टॉक 847 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 17 फीसदी, एक महीने में 87 फीसदी और तीन महीने में 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Happy Forgings Share Price
कास्टिंग एंड फोर्जिंग में काम करने वाली कंपनी Happy Forgings को एक लीडिंग ऑटोमोबाइल कंपनी से अगले 6 सालों के लिए 400 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस लिहाज से हर साल का ऑर्डर करीब 60-70 करोड़ रुपए का होगा. इस हफ्ते यह शेयर 971 रुपए पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर में 3.5 फीसदी की गिरावट आई. एक महीने में ढ़ाई फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)