SpiceJet Shares: डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने बताया कि कंपनी अगले महीने तक अपने बेड़े में 10 विमान और जोड़ने वाली है. इस कड़ी में कंपनी पहला अपना पहला विमान 10 अक्टूबर को बेड़े में शामिल करने वाली है. एयरलाइन कंपनी के इस ऐलान से स्पाइसजेट के शेयरों में मंगलवार को भारी तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर कारोबारी सत्र में करीब 10 फीसदी बढ़त देखने को मिली है. 

बेड़े में शामिल होंगे 10 विमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट ने प्रेस रिलीज में बताया कि इनमें से सात विमान पट्टे पर लिए जाएंगे, जबकि बंद खड़े तीन विमानों को पुनः बेड़े में शामिल किया जा रहा है. ‘लाइव एयरक्राफ्ट फ्लीट ट्रैकिंग’ वेबसाइट प्लेनस्पॉटर.नेट के अनुसार, गुरुग्राम मुख्यालय वाली विमानन कंपनी के पास केवल 19 विमान परिचालन में हैं, जबकि आठ अक्टूबर तक उसके 36 विमान बंद खड़े थे.

शेयर में आई 10 फीसदी तेजी

स्पाइसजेट के इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 10 फीसदी तेजी देखने को मिली. 57.21 के लेवल पर खुलने के बाद कंपनी के शेयर कारोबारी सत्र में 63.00 के हाई लेवल तक पहुंच गया. कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 79.90 रुपये और 52वीक लो 34.00 है. 

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, "यह अतिरिक्त विमान (10 विमान) महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ अपनी परिचालन क्षमताओं को भी मजबूत कर रहे हैं." 

यह घोषणा स्पाइसजेट के पिछले महीने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी प्राप्त करने के बाद की गई है.