SpiceJet ने ELFC के साथ ₹140 करोड़ के विवाद का किया निपटारा, दबाव में दिखा शेयर, 5 फीसदी टूटा
SpiceJet dispute with Engine Lease Finance Corp: डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने इंजन लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन (ELFC) के साथ अपने विवाद का निपटारा कर लिया है.
SpiceJet dispute with Engine Lease Finance Corp: डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने इंजन लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन (ELFC) के साथ अपने विवाद का निपटारा कर लिया है. स्पाइसजेट ने बयान में कहा, ELFC ने पहले 1.67 करोड़ यूएस डॉलर का दावा किया था. हालांकि अभी कंपनी अपने प्रारंभिक दावे से कम एक राशि पर समझौते को तैयार हो गई है. ELFC ने स्पाइसजेट के साथ कितनी राशि में ये समझौता किया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
ELFC के साथ विवाद निपटाया
स्पाइसजेट ने बताया कि दोनों पक्षों के प्रतिनिधि अब निपटारे के इस समझौते को आखिरी रूप देंगे, ताकि सभी मुकदमों को वापस लिया जा सके और उनके बीच किसी भी तरह का विवाद बाकी न रहे. लेकिन विवाद के निपटारे के लिए ईएलएफसी को स्पाइसजेट कितनी राशि देगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.
5 फीसदी टूटा शेयर
एयरलाइन के शेयरों की बात करें तो SpiceJet के शेयरों में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. करीब 4.68 फीसदी की गिरावट के साथ ये 66.99 पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का 52 वीक हाई 79.90 और 52 वीक लो 34.00 है. इसने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी की इमेज में होगा सुधार
SpiceJet के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, "हम ELFC के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुंच गए हैं, जो हमें एक साफ-सुथरी छवि के साथ आगे बढ़ने में सक्षम बनाता है. यह समझौता न केवल पिछले मुद्दों को हल करता है बल्कि वृद्धि तथा विस्तार के अगले चरण में हमारी स्थिति को भी मजबूत करता है."
QIP से जुटाए 3000 करोड़ रुपये
SpiceJet ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये सोमवार को 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. SpiceJet ने बयान में कहा, क्यूआईपी 16 सितंबर को खुला और 18 सितंबर को बंद हुआ. इसमें योग्य निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया के साथ काफी अधिक अभिदान मिला. यह कंपनी की वृद्धि संभावनाओं में मजबूत विश्वास को दर्शाता है.