बड़े कॉन्ट्रैक्ट के दम पर रॉकेट हुआ Chemicals Stock, 8.5% का जोरदार उछला; शेयर पर रखें नजर
Specialty Chemicals Stock: आरती इंडस्ट्रीज शुरुआती कारोबार में ही 8.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. कंपनी को मल्टीनेशनल कंपनी से 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लॉन्ग टर्म सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
Specialty Chemicals
Specialty Chemicals
Specialty Chemicals Stock: स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) में गुरुवार बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखने को मिली. आरती इंडस्ट्रीज शुरुआती कारोबार में ही 8.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. कंपनी को मल्टीनेशनल कंपनी से 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लॉन्ग टर्म सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
आरती इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक मल्टीनेशनल कंपनी के साथ एक खास स्पेशियलिटी केमिकल की सप्लाई के लिए लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट सप्लाई 4 साल के लिए और इससे कंपनी को 6000 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू जेनरेट होगा. कस्टमर डायवर्सिफाइड बिजनेस में है. बीते पांच साल में उसे स्पेशिल केमिकल की सप्लाई की जा रही है. आरती इंडस्ट्रीज अपने मौजूदा कैपेक्स प्रोग्राम के जरिए ही कॉन्ट्रैक्ट की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है. इसलिए उसे अतिरिक्त कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरत नहीं है.
Aarti Industries Stock ने दिखाई रफ्तार
बड़े सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट के दम पर गुरुवार (18 जनवरी) के आरती इंडस्ट्रीज का शेयर शुरुआती सेशन में 8.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 633.50 रुपये के डे हाई पर पहुंच गया. 17 जनवरी 2024 को शेयर 583 पर बंद हुआ था. बीते 6 महीने में इस शेयर में अच्छा मूवमेंट दिखाई दिया है. शेयर करीब 32 फीसदी से ज्यादा उछल गया है. जबकि एक साल का रिटर्न 6 फीसदी के आसपास रहा है. आरती इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाई 661.50 और लो 438 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:20 AM IST