Spandana Sphoorty Q1 Results: माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्पंदना स्फूर्ति ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 32% उछाल के साथ 11723 करोड़ रुपए रहा. लोन डिस्बर्समेंट 37% उछाल के साथ 2283 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 701 रुपए पर बंद हुआ. शेयर काफी समय से अंडर परफॉर्म कर रहा है. इस साल अब तक 37 फीसदी की गिरावट आई है.

असेट क्वॉलिटी में आई गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्पंदना स्फूर्ति  की नेट इंटरेस्ट इनकम 47% उछाल के साथ 425 करोड़ रुपए रही. असेट क्वॉलिटी में गिरावट आई है. ग्रॉस NPA 1.63% से बढ़कर 2.60% पर पहुंच गया जबकि नेट NPA 0.49% से बढ़कर 0.53% पर पहुंच गया है. इस तिमाही में माइक्रो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ने 2 लाख नए बॉरोवर जोड़े हैं. इसके साथ ही कस्टमर बेस बढ़कर 34.1 लाख पर पहुंच गया.

Spandana Sphoorty Share Price History

Spandana Sphoorty  का आईपीओ अगस्त 2019 में 856 रुपए पर आया था. यह शेयर अभी 701 रुपए के स्तर पर है. 12 जनवरी को शेयर ने 1243 रुपए क 52 वीक हाई बनाया था जबकि ऑल टाइम हाई 1397 करोड़ रुपए का है. शेयर दबाव से गुजर रहा है. एक महीने में इस स्टॉक में 3 फीसदी, तीन महीने में 20 फीसदी, छह महीने में 32 फीसदी, इस साल अब तक 37 फीसदी और एक साल में 14 फीसदी की गिरावट आई है.