इस साल 190% का बंपर रिटर्न देने वाली Smallcap कंपनी ने जारी किया Q2 रिजल्ट, प्रॉफिट 80% उछला
स्मॉलकैप ब्रेवरेज कंपनी Som Distilleries के Q2 प्रॉफिट में 80 फीसदी और सेल्स में करीब 68 फीसदी की तेजी रही. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 190 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
स्मॉलकैप कंपनी सोम डिस्टिलरीज वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट (Som Distilleries Q2 Results) का ऐलान किया है. जुलाई-सितंबर तिमाही में इस कंपनी का प्रॉफिट 80 फीसदी उछाल के साथ 14.9 करोड़ रुपए रहा. नेट सेल्स में 67.7 फीसदी की तेजी रही और यह 248 करोड़ रुपए रही. रिजल्ट से पहले यह शेयर शुक्रवार को 3.4 फीसदी टूट कर 345 रुपए (Som Distilleries Share Price) पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 190 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
PBT में 88 फीसदी की रही तेजी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी के PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स में सालाना आधार पर 88 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 19.3 करोड़ रुपए रहा. सितंबर 2022 तिमाही में यह 10.3 करोड़ रुपए था.
पहली छमाही में दिखा बंपर ग्रोथ
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए Q1, Q2 का रिजल्ट आ गया है. ऐसे में पहली छमाही के प्रदर्शन पर गौर करें तो सालाना आधार पर सेल्स में 57.1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 634.6 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बफिरो टैक्स 62 फीसदी उछाल के साथ 62 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 43 फीसदी उछाल के साथ 48.5 करोड़ रुपए रहा.
Som Distilleries Share Price History
शुक्रवार को सोम डिस्टिलरीज का शेयर 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ 345 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 390 रुपए है.एक हफ्ते में इस शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. एक महीने का रिटर्न 8.35 फीसदी, तीन महीने का रिटर्न 14 फीसदी, छह महीने का रिटर्न 122 फीसदी और इस साल अब तक 188 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न 190 फीसदी और तीन साल में इस स्टॉक ने 1137 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें