Solar Power Stock: सोलर एंड हायब्रिड पावर की दिग्गज कंपनी KPI Green Energy ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 100 MW का नया ऑर्डर मिला है. कंपनी को कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर सेगमेंट में यह ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर एथर इंडस्ट्रीज से मिला है. एथर इंडस्ट्रीज सूरत आधारित केमिकल कंपनी है. केपीआई ग्रीन को यह ऑर्डर चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 में पूरा करना है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.

KPI Green Energy Share Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KPI Green Energy के शेयर में आज बड़ा उठापटक देखा जा रहा है. इंट्राडे में इस स्टॉक ने 1084 रुपए का नया ऑल टाइम हाई भी बनाया. फिर 5% के लोअर सर्किट के साथ 1016 रुपए पर पहुंच गया.  इससे पहले तीन कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में 5% का अपर सर्किट भी लग रहा था.

KPI Green Energy Order Book

KPI Green Energy सोलर एंड हायब्रिड पावर सेगमेंट में काम करती है. यह गुजरात आधारित पावर कंपनी है. साल 2008 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी. यह कंपनी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर के तौर पर सोलर  प्लांट डेवलप, बिल्ड एंड ऑपरेट और मेंटिनेंस करती है. इसके अलावा कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर के तौर पर यह सर्विस प्रोवाइडर का काम करती है. 31 मार्च 2024 के आधार पर इसका ऑर्डर बुक 1.23 गीगावाट का है.

KPI Green Energy Share Price History

KPI Green Energy एक मल्टीबैगर पावर स्टॉक है. यह शेयर 1016 रुपए के स्तर पर है. एक महीने में इस स्टॉक में 14 फीसदी, इस साल अब तक 115 फीसदी, एक साल में 270 फीसदी और दो साल में 730 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3 साल का रिटर्न 6000 फीसदी और पांच साल का रिटर्न तो 11000 फीसदी से अधिक है.