वाटर पंप और कंप्रेसर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी शक्ति पंप को एक के बाद एक लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. वीकेंड में भी इस कंपनी को 150 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. 1680 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली इस स्मॉलकैप कंपनी का स्टॉक 916 रुपए (Shakti Pumps share price) पर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इसने 963 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया.

अजमेर विद्युत निगम से मिला है ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शक्ति पंप को यह ऑर्डर अजेमर विद्युत निगम लिमिटेड से मिला है. GST के साथ यह ऑर्डर 149.71 करोड़ रुपए का है. कंपनी को यह ऑर्डर PM‐KUSUM योजना के तहत मिला है. सोलर पंप बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनी में एक है. कंपनी को पंप बनाती है वह एनर्जी एफिशिएंट है जिसके कारण किसानों और डिस्कॉम की बड़ी बचत हो रही है.

PM‐KUSUM स्कीम  का मिल रहा फायदा

PM‐KUSUM स्कीम के तहत कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. सितंबर महीने में कंपनी 293 करोड़ रुपए का ऑर्डर उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से मिला था. अगस्त में 358 करोड़ रुपए का ऑर्डर हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट से मिला था. 

Shakti Pumps share price history

NSE पर बीते हफ्ते यह शेयर 916.30 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को कारोबार के दौरान इसने 963 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. इस हफ्ते शेयर में 6.5 फीसदी, एक महीने में 8 फीसदी, 3 महीने में 55 फीसदी, इस साल अब तक 125 फीसदी और तीन साल में 370 फीसदी का उछाल आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें