Bonus Share: 1 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर देगी ये स्मॉलकैप कंपनी, 1 साल में मिला 200% का तगड़ा रिटर्न
Bonus Share: स्मॉलकैप कंपनी ने निवेशकों के लिए 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर की घोषणा की है. इसका मतलब यह कि शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर मिलेंगे. कंपनी बोर्ड ने बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी.
Bonus Share: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्मॉल कैप कंपनी अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान किया है. स्मॉलकैप कंपनी ने निवेशकों के लिए 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर की घोषणा की है. इसका मतलब यह कि शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर मिलेंगे. बता दें कि अनूप इंजीनियरिंग एक मल्टीबगैर है और इसके स्टॉक ने 1 साल में निवेशकों का पैसा तिगुना किया है.
Anup Engineering: 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर
अनूप इंजीनियरिंग ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मौजूदा प्रति 10 रुपये के 1 इक्विटी शेयर के बदले प्रति 10 रुपये एक बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी. बोनस शेयर के लिए कंपनी जल्द ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान करेगी. यह बोनस 31 मार्च 2023 तक उपलब्ध रिजर्व के आधार पर जारी होंगे. कंपनी 2023 में 15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड भी दे चुकी है. बता दें, यह कंपनी पिछले 6 दशक से कार्यरत है. यह हैवी फेब्रिकेशन इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी है.
Anup Engineering: Share Price History
मल्टीबैगर अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering Share Price) के स्टॉक निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. बीते 1 साल में इस शेयर में निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. यानी निवेशकों की दौलत तीन गुना हो गई है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 45 फीसदी और 3 महीने में 15 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर शेयरधारकों को करीब 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. बुधवार (20 मार्च) को शेयर 8 फीसदी की भारी गिरावट लेकर 3010.95 पर बंद हुआ. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,988 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)