सार्वजनिक क्षेत्र की SJVN Ltd ने पंजाब में 1200 मेगावाट बिजली का वितरण करने के लिए पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (PSPCL) के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सतलज जल विद्युत निगम (SJVN Ltd) ने 1200 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए हाल ही में दो बिजली खरीद समझौतों (power purchase agreements) पर हस्ताक्षर किए हैं. वैसे आज यह शेयर 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 57 रुपए (SJVN Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

SJVN Green Energy Limited

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PSPCL ने पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में सौर ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली खरीद के लिए निविदाएं जारी की थीं. SJVN Ltd की इकाई एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SJVN Green Energy Limited) ने 1000 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए 2.53 रुपए प्रति यूनिट और शेष 200 यूनिट के लिए 2.75 रुपए प्रति यूनिट की दर का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा, “इससे पहले निविदा 2.59 रुपए प्रति यूनिट की थी लेकिन मोलभाव के बाद यह 2.53 रुपए रह गई.”

अरुणाचल सरकार से 5 Hydropower Projects मिले

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश सरकार (Arunachal Pradesh Government) ने 5,097 मेगावाट क्षमता की 5 पनबिजली परियोजनाएं (Hydropower Projects) एसजेवीएन (SJVN Ltd) को फिर से देने का फैसला किया. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) नंद लाल शर्मा ने इसपर कहा था कि इन परियोजनाओं को पूरा करने में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का कुल निवेश होगा और इससे देश की बिजली उत्पादन क्षमता में सालाना 2,065.2 करोड़ यूनिट से अधिक की बढ़ोतरी होगी.

SJVN: कैसे रहे Q1 नतीजे

सरकारी पावर कंपनी 'मिनीरत्‍न' PSU कंपनी  (Miniratna company) SJVN लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किये. कंपनी को का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 55 फीसदी से ज्‍यादा घटकर 271.75 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 609.23 करोड़ रुपये था.

SJVN Share Performance

इस शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो 17 अगस्त क्लोजिंग के आधार पर एक हफ्ते में 4.6 फीसदी, एक महीने में 22.5 फीसदी, तीन महीने में 54 फीसदी, इस साल अब तक 66 फीसदी, एक साल में करीब 99 फीसदी औ तीन साल में करीब 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें