Real Estate कंपनी ने जारी किया Q3 अपडेट्स, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक, 6 महीने में 135% से ज्यादा रिटर्न
Realty Stock: रियल एस्टेट कंपनी की सेल्स बुकिंग चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 47 फीसदी बढ़कर 1,262.73 करोड़ रुपये रही. हाउसिंग सेक्टर में मजबूत मांग से कंपनी की बिक्री बुकिंग बढ़ी.
Realty Stock: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) का शेयर सोमवार (8 जनवरी 2024) के कारोबार में 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 1,098 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी द्वारा 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त 9 महीनों के लिए अपने सबसे बेहतर प्री-सेल्स प्रदर्शन की रिपोर्ट के बाद शेयर में शानदार तेजी दर्ज की गई. सिग्नेचर ग्लोबल की सेल्स बुकिंग चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 47 फीसदी बढ़कर 1,262.73 करोड़ रुपये रही. हाउसिंग सेक्टर में मजबूत मांग से कंपनी की बिक्री बुकिंग बढ़ी है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी की सेल्स बुकिंग 856.77 करोड़ रुपये थी. Signature Global के शेयर में 6 महीने में 135% से ज्यादा उछाल आया है.
Q3 में 1,089 के मुकाबले 1,179 यूनिट्स की बिक्री
स्टॉक एक्सचेंज दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसने 1,179 हाउसिंग यूनिट्स बेची हैं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,089 यूनिट्स की थी. वैल्यूम के लिहाज से देखा जाए, तो तीसरी तिमाही में कंपनी की सेल्स बुकिंग बढ़कर 13.1 लाख वर्ग फुट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11 लाख वर्ग फुट थी.
ये भी पढ़ें- इस तरह से करें केले की खेती, होगी ताबड़तोड़ कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अप्रैल-दिसंबर, 2023-24 में (Signature Global) की सेल्स बुकिंग 41% बढ़कर 3,124.12 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,209.78 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष के पहले 9 माह में कंपनी ने कुल 3,135 हाउसिंग यूनिट्स बेचीं. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,113 यूनिट्स की थी.
तीसरी तिमाही (Q3) में कलेक्शन 527 करोड़ रुपये से बढ़कर 769 करोड़ रुपये रही. BSE की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 15,442.12 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Multibagger Stock ने सिर्फ 1 साल में दिया 2256% रिटर्न, अब बोनस के साथ शेयर बांटेगी कंपनी, सोमवार को होगा फैसला
Signature Global Share Price History
सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global Share Price) के शेयर ने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. 5 दिन में शेयर में 17 फीसदी, 1 महीने में 37 फीसदी का उछाल आया है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 137 फीसदी रहा. सोमवार (8 जनवरी 2024) को शेयर 2.89 फीसदी बढ़तकर 1,086 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
03:58 PM IST