Signature Global Q1FY25: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) की बिक्री बुकिंग अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 225%  बढ़कर 3,120 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में भारी मांग की वजह से बिक्री बुकिंग में यह उछाल दर्ज हुआ है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 820 करोड़ रुपये रही थी.

Signature Global: Q1 में 968 रेजिडेंशियल यूनिट्स बेचीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 968 रेजिडेंशियल यूनिट्स बेचीं. एक साल पहले समान अवधि में उसकी बिक्री 894 इकाई रही थी. पहली तिमाही में मात्रा के लिहाज से कंपनी की बिक्री बुकिंग दोगुना होकर 20.3 लाख वर्ग फुट हो गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 9.1 लाख वर्ग फुट थी.

ये भी पढ़ें- ₹230 तक जाएगा ये NBFC स्टॉक, Q1 बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, 1 साल में 45% उछला

Signature Global: FY25 में 10,000 करोड़ की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी मजबूत ब्रिकी बुकिंग और संग्रह के आंकड़ों के साथ लगातार तीसरी तिमाही में हाई ग्रोथ की राह पर अग्रसर है. अग्रवाल ने कहा, हमने पिछला वित्त वर्ष काफी शानदार स्थिति के साथ समाप्त किया है. चालू वित्त वर्ष में हमने 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है और पहली तिमाही में ही इसका 30% हासिल कर लिया है.

Signature Global Share History

रियल्टी स्टॉक के परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते एक महीने में शेयर 35 फीसदी और 3 महीने में 15 फीसदी चढ़ा है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 42 फीसदी का उछाल आया है. साल 2024 में स्टॉक में 63 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. बता दें कि सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ पिछले साल आया है. इश्यू प्राइस 385 रुपये प्रति शेयर था. स्टॉक 15.58 फीसदी प्रीमियम पर 445 रुपये पर लिस्ट हुआ था.

ये भी पढ़ें- 15 दिन के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 5 Stocks, मिलेगा तगड़ा रिटर्न