आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) फिल्म रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है. वीकडेज में भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने पांचवें दिन का कलेक्शन मिलाकर अभी तक 39.60 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया है. हालांकि, पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन बाकी दिनों के मुकाबले थोड़ा ठंडा रहा. लेकिन, फिल्म की लोकप्रियता और आयुष्मान की एक्टिंग की बदौलत फिल्म के आगे भी अच्छी कमाई करने का अनुमान लगा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन करीब 3 करोड़ का कलेक्शन किया.पहले दिन यानी शुक्रवार को 9.55 करोड़ रुपए की कमाई की है. दूसरे दिन मूवी ने 11.08 रुपए का कारोबार किया है. इसके अलावा संडे को मूवी ने 12.03 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है. सोमवार को 2.32 करोड़ और मंगलवार को 2.10 करोड़ की कमाई की, इस तरह से यह फिल्म पांचवें दिन का कलेक्शन मिलाकर अभी तक 39.60 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.

अब फिल्म के पहले हफ्ते के कलेक्शन पर नजर है. तरन आदर्श के मुताबिक, फिल्म अपने ओपनिंग हफ्ते में 44 करोड़ की कमाई कर सकती है. आयुष्मान की पिछली कुछ फिल्म का कलेक्शन पहले हफ्ते में लगभग इतने करोड़ ही रहा है. तरण आदर्श के मुताबिक. आयुष्मान खुराना की साल 2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल ने पहले वीकेंड में 44.57 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, 2019 में आई बाला ने पहले वीकेंड में 43.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 2018 में आई बधाई हो ने 45.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 2020 में रिलीज हुई शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने पहले वीकेंड में 32.66 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, 2019 में आई आर्टिकल 15 ने पहले वीकेंड में 20.04 करोड़ रुपए की कमाई की.

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही मूवी

इस मूवी को हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार के साथ नीना गु्प्ता, गजराज राव, मानवी गागरु, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवर, मनु ऋषि भी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं. फिलहाल, मूवी मे सभी की एक्टिंग फिल्म में काबिले-तारीफ है. आयुष्मान ने हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. आयुष्मान की यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.