खेल - खेल में मजबूत हो जाएगी बच्चे की गणित, प्रयोग करें ये उत्पाद
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों खेल कर भी कुछ देर में बोर होने लगते हैं वहीं अभिभावक भी बच्चों की हड़दंग से चिंतित हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में शिफू आपकी समस्या का समाधान कर सकता है. इसके जरिए बच्चा खेल - खेल में काफी कुछ सीखेगा. जी बिजनेस पर जानिए इस खेल के बारे में पूरी जानकारी.
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों खेल कर भी कुछ देर में बोर होने लगते हैं वहीं अभिभावक भी बच्चों की हड़दंग से चिंतित हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में शिफू आपकी समस्या का समाधान कर सकता है. इसके जरिए बच्चा खेल - खेल में काफी कुछ सीखेगा. जी बिजनेस पर जानिए इस खेल के बारे में पूरी जानकारी.
3499 रुपये में मिल जाएगा ये उत्पाद
शिफू के इस प्रोडक्ट के तहत कंस्ट्रक्शन और मैथ्स कॉम्बो किट दी जाती है. इसमें आपको एक एक प्लेइंग मैट मिलती है और कई लिंक मिलते हैं. एक मैथ्स कॉम्बो किट भी इसके साथ दी जाती है. शिफू की ये किट आपको 3499 रुपये में मिल जाएगी.
आपको अपने फोन में ये ऐप डाउनलोड करना होगा
इसके बाद आपको अपने फोन, टैबलेट या i pad में आपको शिफू pluga ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपके बच्चे को सबसे पहले दिए गए लींक पर क्लिक करना होगा. ऐसे में स्क्रीन आपको हैक्सागन के जरिए स्क्रीन पर दिखाई गई आक्रितियां बना कर दिखानी होगी.
मैथ की स्किल हो जाएंगी विकसित
मैथ की स्किल को विकसित करने के लिए आपको किट में मिली स्पाइक पर स्क्रीन पर दिखाए जा रहे नम्बरों को प्लेस करना होगा. ऐसे में बच्चा इसके जरिए गणित की मुश्किलों को बड़े ही रोचक तरीके से हल कर सकता है.